अयोध्या: आशा व आशा संगिनी के लिए ड्रेस कोड लागू , धनराशि देगा विभाग 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

ड्रेस के लिए एक हजार रुपये निर्धारित किया गया है

अयोध्या, अमृत विचार। आशा और आशा संगिनी अब स्वास्थ्य विभाग से निर्धारित ड्रेस में ड्यूटी करेंगी। इस संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी  ने आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के तहत कहा गया है कि ड्रेस कोड का पालन हर हाल में किया जाए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए।

सीएमओ डा अजय राजा ने बताया कि विभागीय स्तर से आशा और आशा संगिनी के ड्रेस को खरीदने के लिए प्रदेश स्तर से पर्याप्त बजट जिले स्तर पर मौजूद है। एक आशा व आशा संगिनी के लिए ड्रेस के लिए एक हजार रुपये निर्धारित किया गया है। इसके बाद भी यदि कोई आशा व आशा संगिनी बिना ड्रेस के क्षेत्र व बैठक में भाग लेगी तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

यदि किसी आशा व आशा संगिनी के पास ड्रेस नहीं है तो वह अपने केन्द्र प्रभारी चिकित्साधिकारी को सूचित करेगी और वह मुख्यालय से उनको ड्रेस खरीदने के लिए पैसा उपलब्ध कराया जायेगा। इस संबंध में जिले के सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों समेत सभी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को भी पत्र भेज कर शासन के निर्देशों से अवगत करा दिया गया है। जनपद में 2043 आशा कार्यकर्ता व 93 आशा संगिनी को तैनात हैं। जिन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के पास अभी ड्रेस नहीं है। उसकी सूची भी तैयार की जा रही है।

संबंधित समाचार