मुरादाबाद : नोडल अपर आयुक्त ने धान खरीद में शिथिलता बरतने वाली एजेंसियों के प्रभारियों को लगाई फटकार
शासन के द्वारा तय लक्ष्य के अनुरूप पारदर्शिता से धान खरीदने का निर्देश
मुरादाबाद। शासन के नोडल अपर आयुक्त खाद्य एवं रसद अनिल कुमार ने शनिवार को जिले के नवीन मंडी स्थल मझोला, कुंदरकी, बिलारी मंडी में धान खरीद केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अब तक हुई खरीद में शिथिलता बरतने वाले एजेंसियों के जिला प्रभारियों को फटकार लगाई। कहा कि हर हाल में लक्ष्य हासिल करने के लिए खरीद में तेजी और पारदर्शिता लाएं।
अपर आयुक्त खाद्य एवं रसद ने बिलारी , कुन्दरकी , मुरादाबाद मंडी के धान क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया। धान की गुणवत्ता देखकर उसके अनुरूप खरीदारी करने के लिए कहा। उन्होंने निरीक्षण में साथ रहे जिला खाद्य विपणन अधिकारी राजेश्वर प्रताप सिंह से कहा कि जिन एजेंसियों ने अब तक अपने केंद्र पर खरीद शुरू नहीं किया है उनके खिलाफ कारवाई के लिए पत्र भेजें। निरीक्षण के बाद उन्होंने सर्किट हाउस सभागार में मंडल में धान खरीद और भुगतान की समीक्षा बैठक में की।
उन्होंने कहा कि पोर्टल पर पंजीकृत किसानों से खरीदे गए धान का जल्द भुगतान प्रदान करें। इसमें ढिलाई नहीं चलेगी। बैंकों से समन्वय स्थापित कर डीबीटी के माध्यम से आधार कार्ड से लिंक बैंक खाते में धान बिक्री के बदले भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक में अपर जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह, क्षेत्रीय मार्केटिंग अधिकारी दिनेश चंद तिवारी सहित विभिन्न एजेंसियों के जिला प्रभारी और खरीद से जुड़े अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : अब ग्राम पंचायतों के पुस्तकालय में मिलेंगी पसंदीदा किताबें
