हिमाचल में सरकार बनने पर मंत्रिमंडल की पहली बैठक में OPS पर फैसला होगा: राहुल गांधी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

 नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हिमाचल प्रदेश में मतदान से एक दिन पहले शुक्रवार को कहा कि राज्य में उनकी पार्टी की सरकार बनने पर मंत्रिमंडल की पहली बैठक में ही पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) की बहाली और एक लाख नौकरियां देने पर फैसला होगा।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हिमाचल कांग्रेस का संकल्प। युवाओं को - 5 लाख रोज़गार, महिलाओं को - हर महीने 1500 रुपये और ओपीएस मिलेगी। कैबिनेट की पहली बैठक में 1 लाख सरकारी नौकरियों और ओपीएस पर फैसला होगा। कांग्रेस का प्रण है - हिमाचल प्रदेश की प्रगति, हर घर में लक्ष्मी, हर वर्ग का सशक्तिकरण।’’ हिमाचल प्रदेश विधानसभा की कुल 68 सीटों के लिए शनिवार को मतदान होगा। मतगणना आठ दिसंबर को होगी।

संबंधित समाचार