राजीव गांधी के हत्यारों को रिहा करने पर बोली कांग्रेस, 'पूरी तरह से अस्वीकार्य और गलत है'

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

जयराम रमेश ने कहा कि न्यायालय ने यह फैसला देते हुए देश की भावनाओं का ख्याल नहीं रखा है।

कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारों को रिहा करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले की आलोचना करते हुए इसे

नई दिल्ली। कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारों को रिहा करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले की आलोचना करते हुए इसे गलत बताया और कहा कि यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है।

ये भी पढ़ें- ज्ञानवापी केस में SC का आदेश, 'शिवलिंग' को संरक्षित रखने का पुराना फैसला रखा बरकरार

कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने यहां जारी बयान में कहा, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारों की रिहाई का सुप्रीम कोर्ट का फैसला पूरी तरह से गलत और अस्वीकार्य है। कांग्रेस पार्टी इसकी स्पष्ट रूप से आलोचना करती है और इसे पूरी तरह से गलत मानती है।

उन्होंने कहा कि न्यायालय ने यह फैसला देते हुए देश की भावनाओं का ख्याल नहीं रखा है। उन्होंने कहा, सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि न्यायालय ने यह फैसला सुनाते समय इस मुद्दे पर देश की भावना के अनुरूप काम नहीं किया है।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में दोषियों-नलिनी श्रीहरन और पी. रविचंद्रन को जेल से रिहा करने का आदेश दिया है।

ये भी पढ़ें- MCD चुनाव को लेकर सीएम केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को दी 10 गारंटी

संबंधित समाचार