ICC T20 WC 2022: 'भारत बहुत गंदा खेला है, उसका हारना डिजर्व करता था', भारत के जख्मों पर पाकिस्तान ने छिड़का नमक
नई दिल्ली। भारत का एक बार फिर से टी20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया। भारत को दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों पूरे 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी चीफ रमीज राजा, शोएब अख्तर और वसीम अकरम जैसे दिग्गजों ने भारतीय टीम के प्रदर्शन पर तंज कसा है। रमीज राजा ने कहा- कई लोगों ने खुद टीम पर शक किया है। इस वर्ल्ड कप ने दिखाया कि वर्ल्ड क्रिकेट कितने पीछे रह गई है और पाकिस्तान कितना आगे निकल गया है। इस वर्ल्ड कप में कि बिलियन-डॉलर की इंडस्ट्री वाले टीमें पीछे रह गई हैं और हम आगे निकल गए हैं। हमने खुद को बेहतर किया। लिहाजा, हमारी कामयाबी का जश्न मनाएं और हमें इज्जत दें।
Embarrassing loss for India. Bowling badly exposed. No meet up in Melbourne unfortunately. pic.twitter.com/HG6ubq1Oi4
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) November 10, 2022
'भारत बहुत गंदा खेला है, उसका हारना डिजर्व करता था'
शोएब अख्तर ने कहा- भारत की शर्मनाक हार...भारत बहुत गंदा खेला है, उसका हारना डिजर्व करता था, वह फाइनल में पहुंचने लायक नहीं खेले। हैरानी है आप एक विकेट भी नहीं ले सके। आपकी बॉलिंग पूरी तरह एक्सोज हो गई। भारत के पास कंडीशनल फास्ट बॉलर हैं। कंडीशन अच्छी हो तो बॉलिंग करते हैं...नहीं तो नहीं। कोई एक्सप्रेस फास्ट बॉलर नहीं है। सिलेक्शन भी कन्फ्यूज करता है। सोचा था मेलबर्न में साथ फाइनल खेलेंगे, अब ऐसा नहीं होगा। युजवेंद्र चहल उनका मेन स्पिनर है और पता नहीं उनको क्यों नहीं खिलाया?
आईपीएल का कोई फायदा नहीं
भारत की इस हार के बाद टी20 लीग आईपीएल पर भी सवाल उठ रहे हैं। भारतीय कोच राहुल द्रविड़ के बयान पर प्रतिक्रिया देते पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा कि जब से भारत में आईपीएल का आगाज हुआ है, भारत ने एक टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम नहीं किया। सेमीफाइनल मैच के बाद राहुल द्रविड़ ने इंडियन प्लेयर्स के विदेशी लीग और खास तौर पर बिग बैश खेलने के सवाल पर कहा था- हमारे पास विदेशी लीग खेलने का टाइम नहीं है।
ये भी पढ़ें : ICC T20 WC 2022 Final : इंग्लैंड या पाकिस्तान, बारिश से मैच रद होने पर कौन बनेगा विजेता? जानिए नियम
