लखनऊ: कल होगी बीजेपी कोर कमेटी की बैठक, उपचुनावों के लिए बनेगी रणनीति
यूपी में मैनपुरी, रामपुर और खतौली में उपचुनाव होने है
लखनऊ, अमृत विचार। भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी बैठक कल राजधानी में होगी। जिसमें आगामी उपचुनावों को लेकर पार्टी रणनीति बनाएगी। सूत्रों के अनुसार समाजवादी पार्टी की तरफ से मैनपुरी उपचुनाव में डिंपल यादव को मैदान में उतारे जाने के बाद बीजेपी अपने प्रत्याशियों के लिए लोकल स्तर पर फीडबैक लगातार ले रही है। कोर कमेटी की बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, कई कैबिनेट मंत्री और पार्टी के पदाधिकारी भाग लेंगे।
बताते चलें की यूपी में मैनपुरी, रामपुर और खतौली में उपचुनाव होने है। सपा ने मैनपुरी से डिंपल यादव को टिकट दिया है। जबकि बीजेपी की तरफ से अभी किसी भी सीट पर कोई नाम फाइनल नहीं किया गया है। सूत्रों के अनुसार भाजपा की मैनपुरी जिले से भेजी गयी लिस्ट और लखनऊ में तैयार की गयी लिस्ट पर आज दिल्ली में बैठक होनी है। जिसके बाद उपचुनाव के प्रत्याशियों के नाम जारी किये जाएंगे।
