अयोध्या : उर्दू डे पर कई विभूतियों को मिला अल्लामा इकबाल अवार्ड
अमृत विचार, अयोध्या। शहर के एक होटल में मंगलवार की रात उर्दू डे मनाया गया। इस अवसर पर पर आयोजित जलसे में वरिष्ठ अधिवक्ता व अफसाना निगार जायर जाफरी को उनकी साहित्यिक उपलब्धियों के लिए अल्लामा इकबाल अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम आजाद एजुकेशनल सोसायटी और अल्लामा इकबाल अमन कमेटी के तत्वावधान में …
अमृत विचार, अयोध्या। शहर के एक होटल में मंगलवार की रात उर्दू डे मनाया गया। इस अवसर पर पर आयोजित जलसे में वरिष्ठ अधिवक्ता व अफसाना निगार जायर जाफरी को उनकी साहित्यिक उपलब्धियों के लिए अल्लामा इकबाल अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
यह कार्यक्रम आजाद एजुकेशनल सोसायटी और अल्लामा इकबाल अमन कमेटी के तत्वावधान में संपन्न हुआ। इन संस्थाओं ने युवा पत्रकारिता के लिए वसीक अहमद, वकालत के लिए निजामुद्दीन एडवोकेट को और शैक्षिक उपलब्धियों के लिए जेबा जमाल को भी अल्लामा इकबाल अवार्ड से सम्मानित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ख्वाजा यूनिवर्सिटी लखनऊ के पूर्व कुलपति प्रोफेसर मसूद आलम साहब फलाही ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अल्लामा पर पीएचडी करने वराले प्रोफेसर डॉ. फखरे आलम आजमी रहे। इस अवसर पर शहर के हिंदी उर्दू साहित्य से जुड़े कलम कार, कवि, शायर और लेखकों के अलावा गणमान्य लोग मौजूद थे।
इस मौके पर शानदार मुशायरा हुआ और लोगो ने उर्दू की विशेषताओं और अल्लामा इकबाल के जन्म दिन व उनकी कृतियों और साहित्यिक सेवाओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन युवा शायर मुजम्मिल फिदा ने किया ।
इस अवसर पर मसरूर कोलवी, इल्तेफात माहिर,एहतिशाम वफा, राम जीत यादव बेदार, जसवंत अरोड़ा, मंजर मेहदी, मौलाना शफीक, जायर जाफरी, मुजम्मिल फिदा, सलाम जाफरी, सम्राट अशोक, अनिल सिंह आदि ने अपने शाहकार प्रस्तुत किए।
यह भी पढ़ें:- अयोध्या: डिप्लोमा इंजीनियर संघ लोक निर्माण विभाग ने अपनी मांगों को लेकर धरना दिया
