रुद्रपुर: पुरानी रंजिश के चलते दो भाइयों पर जानलेवा हमला
रुद्रपुर, अमृत विचार। पुरानी रंजिश के चलते दो भाइयों पर दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया। घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए उनके परिजन पहुंचे तो उन पर भी दबंगों ने हमला कर दिया, जिससे वह भी चोटिल हो गये। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मामले में पुलिस …
रुद्रपुर, अमृत विचार। पुरानी रंजिश के चलते दो भाइयों पर दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया। घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए उनके परिजन पहुंचे तो उन पर भी दबंगों ने हमला कर दिया, जिससे वह भी चोटिल हो गये। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
खेड़ा निवासी सलमान ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि 26 अक्टूबर 2022 को दोपहर 3.30 बजे वह अपने भाई सुहेल के साथ काम कर घर आ रहा था। पुरानी रंजिश के चलते पहाड़गंज निवासी वसीम, फैसल, शौकिन व उनके 6-7 साथियों ने उन पर लोहे की रॉड व धारदार हथियार से हमला कर दिया।
घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पीड़ित के भाई की हालत नाजुक बनी हुई है। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के अनुसार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
