बरेली: कॉलेज में हो रही अभद्रता को लेकर ABVP में रोष, प्राचार्य और चीफ प्रॉक्टर से मिले छात्र

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज में हो रही अभद्रता के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छात्रों ने बुधवार को कॉलेज में प्रदर्शन किया और प्राचार्य व चीफ प्रॉक्टर को इससे अवगत कराया। इस दौरान प्राचार्य ने उन्हें उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। ये भी पढ़ें : बरेली: आवारा कुत्तों और बंदरों का …

बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज में हो रही अभद्रता के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छात्रों ने बुधवार को कॉलेज में प्रदर्शन किया और प्राचार्य व चीफ प्रॉक्टर को इससे अवगत कराया। इस दौरान प्राचार्य ने उन्हें उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़ें : बरेली: आवारा कुत्तों और बंदरों का आतंक, यूथ पॉवर वेलफेयर सोसायटी ने कराया जिला अधिकारी को अवगत

इस बारे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री अमित भारद्वाज ने बताया कि कुछ दिन पहले कुछ छात्रों ने एडमिशन कराने को लेकर हंगामा किया था, साथ ही कुछ असामाजिक तत्व कॉलेज में गुड़ागर्दी करते हैं। इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए आज भारी संख्या में परिषद के नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।

उसके बाद वह प्राचार्य डॉ. ओपी रॉय व चीज प्रॉक्टर डॉ. आलोक खरे से मिले। इस बारे में प्राचार्य डॉ. ओपी रॉय ने कहा कि वह अभी अवकाश पर थे। इस तरह की गतिविधियों को कॉलेज में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर संगठन मंत्री अवनी यादव, महानगर मंत्री अमन तोमर, अंश बाजपेयी, अमन तोमर, शहनवाज, राम हर्षित, सचिन आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : बरेली: छात्रों के लिए खुशखबरी, दीक्षांत समारोह से पहले परिणाम जारी करने की तैयारी

संबंधित समाचार