‘इंडिया लॉकडाउन’ का टीजर आउट, इस दिन OTT प्लेटफॉर्म पर फिल्म होगी रिलीज

‘इंडिया लॉकडाउन’ का टीजर आउट, इस दिन OTT प्लेटफॉर्म पर फिल्म होगी रिलीज

मुंबई। बॉलीवुड फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर की आने वाली फिल्म ‘इंडिया लॉकडाउन’ का टीजर रिलीज हो गया है। मधुर भंडारकर की फिल्म ‘इंडिया लॉकडाउन’ 02 दिसंबर 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी। मधुर भंडारकर ने इस फिल्म को लॉकडाउन के दौरान शूट किया था। ये भी पढ़ें:-एकता और रिया कपूर फिल्म ‘द क्रू’ …

मुंबई। बॉलीवुड फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर की आने वाली फिल्म ‘इंडिया लॉकडाउन’ का टीजर रिलीज हो गया है। मधुर भंडारकर की फिल्म ‘इंडिया लॉकडाउन’ 02 दिसंबर 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी। मधुर भंडारकर ने इस फिल्म को लॉकडाउन के दौरान शूट किया था।

ये भी पढ़ें:-एकता और रिया कपूर फिल्म ‘द क्रू’ को रही प्रोड्यूस, ये दिग्गज अभिनेत्रियां एक साथ आएंगी नजर

इस फिल्म में 4 मुख्य किरदारों की अलग-अलग कहानी के जरिए भारत में कोरोना महामारी के दौरान लगे पहले लॉकडाउन की कहानी को बयां किया गया है। इस फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म का टीजर मधुर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। मधुर भंडारकर के साथ अमित जोशी और आराधना साह द्वारा लिखित इंडिया लॉकडाउन’ उन अलग-अलग व्यक्तियों के जीवन की पड़ताल करती है, जो कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन मे एक अनपेक्षित नाटकीय स्थिति में फंस गए है।

यह फिल्म डॉ. जयंतीलाल गड़ा (पेन स्टूडियो) द्वारा प्रस्तुत और भंडारकर एंटरटेनमेंट, प्रणव जैन, धवल जयंतीलाल गड़ा और अक्षय जयंतीलाल गड़ा द्वारा निर्मित है। फिल्म इंडिया लॉकडाउन में प्रतीक बब्बर, श्वेता बसु प्रसाद, साई तम्हंकर, अहाना कुमरा, जरीन शिहाब, आयशा ऐमान, सात्विक भाटिया और सानंद वर्मा जैसे कलाकार नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें:-अमिताभ ने दर्शकों को सिनेमाघर में ‘उंचाई’ देखने की अपील की, इस दिन होगी रिलीज

ताजा समाचार

पीलीभीत: सिर्फ एक मोबाइल फोन हुआ ऑन...फिर खालिस्तानी आतंकियों का काम तमाम
एसजीपीजीआई कैंपस: चोरों ने दो नर्सिंग ऑफिसर के घर से 35 लाख की ज्वैलरी और नकदी की पार
Pilibhit News: क्या था खालिस्तानी आतंकियों के जिले में छिपने का मकसद, कौन था मददगार?
सुनो, सुनो, सुनो गैंगस्टर मामले में नीलू का बचपन स्कूल कुर्क: कन्नौज जेल में बंद दुष्कर्म का आरोपी नवाब सिंह के भाई का है विद्यालय
अलीगढ़: चालक की लापरवाही से बेकाबू होकर पलटी स्कूली बस, एक दर्जन बच्चे घायल
अभिनेता संजय मिश्रा बोले, योगी सरकार का दिव्य, भव्य और सुरक्षित महाकुम्भ का सपना हो रहा साकार