हल्द्वानी: मुनस्यारी के कपिल ने बाइक से पूरी की 11 हजार किमी यात्रा
हल्द्वानी, अमृत विचार। जीवन में लक्ष्य अगर तय है तो मंजिल जरूर मिलती है। इसी को साबित करने में जुटे हैं मुनस्यारी (पिथौरागढ़) के कपिल जंगपांगी। कपिल भारत भ्रमण कर रहे हैं। उनका लक्ष्य 16 हजार किलोमीटर बाइक यात्रा का है। सोमवार को तमिलनाडु के मदुरै पहुंचे। उन्होंने बताया कि अब तक वह 11 हजार …
हल्द्वानी, अमृत विचार। जीवन में लक्ष्य अगर तय है तो मंजिल जरूर मिलती है। इसी को साबित करने में जुटे हैं मुनस्यारी (पिथौरागढ़) के कपिल जंगपांगी। कपिल भारत भ्रमण कर रहे हैं। उनका लक्ष्य 16 हजार किलोमीटर बाइक यात्रा का है।
सोमवार को तमिलनाडु के मदुरै पहुंचे। उन्होंने बताया कि अब तक वह 11 हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी कर चुके हैं। कपिल जंगपांगी ने यह फ्रीडम मोटो रैली की शुरुआत 9 सितंबर को दिल्ली से की थी। इसके बाद उन्होंने उत्तर भारत, उत्तर पूर्व, मध्य भारत को कवर किया और अब दक्षिण भारत और फिर पश्चिमी भारत को कवर कर रहे हैं। उन्होंने 25 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश जिसमें कन्याकुमारी, बंगलौर, पंजिम, मुंबई, अहमदाबाद, जयपुर और दिल्ली की यात्रा पूरी कर ली है। उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य 16 हजार किलोमीटर बाइक यात्रा का है जो अब जल्द ही पूरा होने वाला है।
राष्ट्रपति भवन भी पहुंचेंगे
कपिल ने बताया कि वह फ्रीडम मोटो यात्रा का समापन राष्ट्रपति भवन पहुंचने के साथ करेंगे। उम्मीद है कि वह 25 नवंबर तक इस यात्रा को दिल्ली में विराम देंगे। उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान उन्हें कई जगहों पर दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। अब पांच हजार किलोमीटर की यात्रा बची है इसके भी जल्द पूरा कर राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगे।
