अयोध्या: महापौर ने किया विराट दंगल का शुभारंभ, पहलवानों ने आजमाए दांवपेच
अमृत विचार, अयोध्या। कार्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष्य पर सोमवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय शहनवाजपुर हलकारा का पुरवा में विराट दंगल का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने पहलवानों से हाथ मिलाकर विराट दंगल का शुभारंभ किया। दंगल में प्रतिभाग कर रहे पहलवानों का दांवपेच देख स्थानीय लोग अचंभित रह गए। विराट …
अमृत विचार, अयोध्या। कार्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष्य पर सोमवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय शहनवाजपुर हलकारा का पुरवा में विराट दंगल का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने पहलवानों से हाथ मिलाकर विराट दंगल का शुभारंभ किया। दंगल में प्रतिभाग कर रहे पहलवानों का दांवपेच देख स्थानीय लोग अचंभित रह गए।
विराट दंगल के आयोजक प्रधान श्याम जी दूबे ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा पर हर वर्ष विराट दंगल का आयोजन किया जाता है, इस वर्ष भी आयोजन हुआ। उन्होंने बताया कि दंगल में पहला मुकाबला तुलसीपुर के पहलवान भगवानदीन और बनारस के पहलवान रोहित के बीच हुआ।
उन्होंने बताया कि दोनों पहलवानों ने जीत के लिए जमकर दांवपेच का आजमाए, जिसे देख स्थानीय लोगों ने दांतों तले उंगली दबा ली। बताया कि दंगल में पहलवान भगवानदी और रोहित के बीच मुकाबला बराबर का रहा। इस अवसर पर सर्वेश चौबे, विकास श्रीवास्तव, नीरज दूबे, संजय मिश्र, शिव पूजन, मिंटू यादव, नन्हें मियां, शीतला पाठक आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें-मुरादाबाद : व्हाट्सएप कॉल पर खंड शिक्षाधिकारी को मिली अपहरण की धमकी, पुलिस जांच में जुटी
