रामपुर: दोस्तों के साथ कोसी नदी में नहाने गया युवक डूबा, मौत
रामपुर, अमृत विचार। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर दोस्तों के साथ कोसी नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने गोताखोरों को बुलाकर उसको तलाश कराया तो शव बरामद हुआ। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आगापुर निवासी डालचंद्र का 22 साल का बेटा …
रामपुर, अमृत विचार। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर दोस्तों के साथ कोसी नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने गोताखोरों को बुलाकर उसको तलाश कराया तो शव बरामद हुआ।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आगापुर निवासी डालचंद्र का 22 साल का बेटा अजय रेता बजरी की दुकान पर काम करता था। वह गंगा स्नान के अवसर पर सोमवार रात अपने भाई सुरेंद्र, भतीजे अंकित और दोस्त विपिन, कमल, सूरज के साथ गंगा नहाने के लिए ब्रजघाट गए थे।
मंगलवार दोपहर वहां से आने के बाद सभी लोग लालपुर स्थित कोसी नदी में नहाने चले गए ,लेकिन नदी में पानी का बहाव अधिक होने के कारण अजय डूबने लगा। उसके दोस्तों ने बचाव के लिए चिल्लाकर मदद मांगी ,लेकिन तब तक वह डूब गया था। सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने गोताखोरों को बुलाकर युवक की तलाश कराई तो उसका शव मिला। हादसे की जानकारी मिलने के बाद परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।
ये भी पढ़ें:- अयोध्या: अलग-अलग सड़क हादसों में मजदूर की मौत, युवती घायल
