आगरा: बसपा के पूर्व विधायक के ठिकानों पर चौथे दिन भी आयकर की कार्रवाई जारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

आगरा। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व विधायक और एचएमए ग्रुप के मालिक जुल्फिकार अहमद भुट्टो के ठिकानों पर आयकर विभाग के टीम की छापेमारी की कार्रवाई चौथे दिन भी जारी है। सूत्रों का कहना है कि छापेमारी के दौरान आयकर विभाग के हाथ करोड़ों की लेनदेन की हेरा-फेरी के सबूत मिले हैं। इसके अलावा …

आगरा। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व विधायक और एचएमए ग्रुप के मालिक जुल्फिकार अहमद भुट्टो के ठिकानों पर आयकर विभाग के टीम की छापेमारी की कार्रवाई चौथे दिन भी जारी है। सूत्रों का कहना है कि छापेमारी के दौरान आयकर विभाग के हाथ करोड़ों की लेनदेन की हेरा-फेरी के सबूत मिले हैं। इसके अलावा यह भी जानकारी मिली है कि कंपनी ने ग्रुप के कर्मचारियों के नए खाते खुलवाकर करोड़ों रुपये इधर से उधर किये हैं।

दस्तावेजों को खंगालने पर इसके पुख्ता सबूत मिले हैं। उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग की टीम को ग्रुप के एक कर्मचारी मंटोला निवासी इसरार के खाते में करोड़ों रुपये होने की जानकारी मिली थी। इसी के तहत सोमवार रात आयकर की टीम जांच के लिए कर्मचारी के घर पहुंची। लेकिन स्थानीय लोगों का विरोध किये जाने पर घर के बाहर टीम ने दो दिन में पूछताछ के लिए हाजिर होने का नोटिस चस्पा कर वापस लौट गई।

टीम को शक है कि इसरार की तरह ही कई ऐसे कर्मचारी हो सकते हैं जिनके खाते खुलवाकर ग्रुप का करोड़ों का व्यापार किया जा रहा है। टीम को अपनी जांच में कई वित्तीय अनियमितताओं के भी सबूत मिले हैं। ग्रुप का विश्व के 40 देशों में मीट सप्लाई का कारोबार फैला है। इतने देशों में मीट सप्लाई होने के बावजूद मुनाफा काफी कम दिखाया गया है। इसके साथ ही आयकर विभाग की टीम रियल स्टेट में ग्रुप से जुड़े लोगों के निवेश की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:-पड़ोसियों के घरों की बंद की कुंडी फिर पूर्व आयकर अधिकारी के घर से पार किया लाखों का माल

संबंधित समाचार