‘हैंगिंग अप द बूट्स…’, नीदरलैंड के स्टीफन मायबर्ग ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
एडिलेड। टी-20 विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल की रेस से बाहर करने वाली नीदरलैंड टीम के सलामी बल्लेबाज स्टीफन मायबर्ग ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। मायबर्ग ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा, ‘हैंगिंग अप द बूट्स…।’ ईश्वर महान है। मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि मैं …
एडिलेड। टी-20 विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल की रेस से बाहर करने वाली नीदरलैंड टीम के सलामी बल्लेबाज स्टीफन मायबर्ग ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। मायबर्ग ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा, ‘हैंगिंग अप द बूट्स…।’ ईश्वर महान है। मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि मैं विश्व कप में अपना करियर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत के साथ समाप्त करूंगा। यह याद हमेशा ताजा रहेगी। मैं केएनबीसी क्रिकेट और नीदरलैंड का आभारी हूं। जीसस, दोस्त, परिवार, प्रायोजक और सभी समर्थकों को मैं केवल धन्यवाद कह सकता हूं। उन्होने कहा कि मैने अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने के लिए सन्यास का मन बनाया है। हालांकि वह क्लब स्तर पर खेलते रहेंगे।
गौरतलब है कि पिछले रविवार को टी-20 विश्वकप के अपने अंतिम लीग मैच में नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को जबरदस्त उलटफेर करते हुए 13 रन से हरा दिया था। इस मैच में 38 वर्षीय मायबर्ग ने मात्र 30 गेंदों में 37 रन बना कर अपनी टीम को मजबूत आधार दिया, जिसकी बदौलत नीदरलैंड चार विकेट पर 158 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर सकी थी।
?Stephan Myburgh (38) retires from international cricket
Read the full article: https://t.co/bW3yXZ0jCS#wewinnenveelmetsport #teamnl #joinourjourney #fairtree #t20worldcup #icc #HaveANiceDay
Photo credit ICC/Getty images pic.twitter.com/ogaAepshI3— Cricket?Netherlands (@KNCBcricket) November 7, 2022
प्रिटोरिया में जन्मे मायबर्ग ने 2011 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया और अपने करियर में 22 वनडे और 45 टी-20 मैच खेले हैं। उन्होने इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद वनडे से संन्यास ले लिया था। मायबर्ग ने अपने टी-20 करियर में 21.78 के औसत और 114.51 के स्ट्राइक रेट से 915 रन बनाये हैं। वह मैक्स ओडॉव और बेन कूपर के बाद टी-20 इंटरनेशनल में नीदरलैंड के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
ये भी पढ़ें : ICC Hall of Fame : आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल हुए ये तीन दिग्गज खिलाड़ी, जानें रिकॉर्ड
