अरबिंदो की इकाइयों ने विनिर्माण मुद्दों के चलते अमेरिकी बाजार से उत्पादों को वापस लिया

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। अरबिंदो फार्मा की इकाइयां विनिर्माण खामियों के चलते अमेरिकी बाजार से विभिन्न उत्पादों को वापस ले रही हैं। अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक ने यह जानकारी दी। अमेरिकी खाद्य एवं दवा प्रशासक (यूएसएफडीए) की ताजा प्रवर्तन रिपोर्ट के अनुसार न्यू जर्सी स्थित अरबिंदो फार्मा यूएसए इंक क्विनाप्रिल और हाइड्रोक्लोरोथियाजाइड टैबलेट की 9,504 बोतलें वापस ले …

नई दिल्ली। अरबिंदो फार्मा की इकाइयां विनिर्माण खामियों के चलते अमेरिकी बाजार से विभिन्न उत्पादों को वापस ले रही हैं। अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक ने यह जानकारी दी। अमेरिकी खाद्य एवं दवा प्रशासक (यूएसएफडीए) की ताजा प्रवर्तन रिपोर्ट के अनुसार न्यू जर्सी स्थित अरबिंदो फार्मा यूएसए इंक क्विनाप्रिल और हाइड्रोक्लोरोथियाजाइड टैबलेट की 9,504 बोतलें वापस ले रही है।

इस दवा का इस्तेमाल उच्च रक्तचाप के इलाज के लिए किया जाता है। यूएसएफडीए ने एक अलग बयान में कहा कि अरबिंदो फार्मा की इकाई ऑरोमेडिक्स फार्मा एलएलसी अमेरिकी बाजार से फोंडापारिनक्स सोडियम इंजेक्शन की 11,520 इकाइयों को वापस मंगा रही है।

ये भी पढ़ें : अरबिंदो और सन फार्मा ने अमेरिकी बाजार से अपने उत्पाद वापस मंगाए

संबंधित समाचार