ब्रेकिंग – काठगोदाम में शंटिंग के दौरान रेल इंजन पटरी से उतरा..

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। शंटिंग के दौरान काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर इंजन पटरी से उतर गया है जिसे रेलवे प्रशासन में हडकंप मचा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यार्ड में शंटिंग के दौरान एक इंजन पटरी से उतर गया, जिसे रानीखेत एक्सप्रेस में लगना था, लोको पायलट ने इसकी सूचना तत्काल रेलवे स्टेशन प्रबंधक को …

हल्द्वानी, अमृत विचार। शंटिंग के दौरान काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर इंजन पटरी से उतर गया है जिसे रेलवे प्रशासन में हडकंप मचा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यार्ड में शंटिंग के दौरान एक इंजन पटरी से उतर गया, जिसे रानीखेत एक्सप्रेस में लगना था, लोको पायलट ने इसकी सूचना तत्काल रेलवे स्टेशन प्रबंधक को दी, जिसके बाद लालकुआं से टेक्निकल टीम को काठगोदाम के लिए रवाना कर दिया गया है, जहां पर टीम गिरे हुए इंजन को वापस पटरी पर लाएगी। गौरतलब है कि इस पॉइंट पर पूर्व में भी इंजन पटरी से चुके हैं। खबर लिखे जाने तक इंजन को पटरी पर लाने के लिए कार्य चल रहा है। इसके चलते ट्रेन कुछ देर से रवाना हो सकती है।

संबंधित समाचार