अमरोहा: खौलती दाल के भगोने में गिरकर मासूम की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सैदनगली (अमरोहा), अमृत विचार। परिवार की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं जब गांव करनपुर में गंगा घाट से मुंडन संस्कार कराने के बाद घर लौटे बच्चे की दाल के खौलते भगोने में गिरकर मौत हो गई। परिजनों ने मुंडन संस्कार के बाद गांव वालों की दावत के लिए खाने का प्रबंध किया था। …

सैदनगली (अमरोहा), अमृत विचार। परिवार की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं जब गांव करनपुर में गंगा घाट से मुंडन संस्कार कराने के बाद घर लौटे बच्चे की दाल के खौलते भगोने में गिरकर मौत हो गई। परिजनों ने मुंडन संस्कार के बाद गांव वालों की दावत के लिए खाने का प्रबंध किया था।

बताया जाता है कि गांव निवासी सुशील ने अपने पांच वर्षीय बेटे प्रशांत का मुंडन कराया था। गांव में दावत के लिए खाना बनवाया जा रहा था। ग्रामीण व रिश्तेदार गंगा पर मुंडन संस्कार कराकर घर लौटे थे।आधे घंटे बाद गांव में दावत शुरू होनी थी। हलवाइयों ने दाल के खौलते भगोने को कमरे के अंदर बेड के बराबर में रख दिया गया।

इस बीच जिस बच्चे का मुंडन संस्कार हुआ था, वह खेलते- खेलते बेड पर चढ़ गया और अचानक दाल के खुले रखे गर्म भगोने में जा गिरा जिसके कारण बच्चा बुरी तरह झुलस गया। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर एक निजी चिकित्सक के यहां लेकर गए। यहां चिकित्सक ने मासूम की गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया। परिजन उपचार के लिए ले जा रहे थे कि रास्ते में बच्चे की मौत हो गई। परिजनों ने बिना कानूनी कार्रवाई शव को दफना दिया।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : पारदर्शिता के साथ कराएं धान खरीद, डीएम ने बैठक में दिए निर्देश

संबंधित समाचार