गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव: सपा की हार पर बसपा सुप्रीमो ने ट्वीट कसा तंज
अमृत विचार, लखनऊ । प्रदेश के खीरी जनपद की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने सपा को शिकस्त देते हुए जीत का परमच लहराया है। जिस पर सपा खेमे में निराशा का माहौल बना हुआ है। सपा की हार पर बसपा सुप्रीमो को ट्वीट सामने आया है। सोमवार को बसपा सुप्रीमो …
अमृत विचार, लखनऊ । प्रदेश के खीरी जनपद की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने सपा को शिकस्त देते हुए जीत का परमच लहराया है। जिस पर सपा खेमे में निराशा का माहौल बना हुआ है। सपा की हार पर बसपा सुप्रीमो को ट्वीट सामने आया है।

सोमवार को बसपा सुप्रीमो मायवती ने ट्वीट के जरिए कहा कि, यूपी के खीरी का गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव भाजपा की जीत से ज्यादा सपा की 34,298 वोटों से करारी हार के लिए काफी चर्चाओं में है। बीएसपी जब अधिकांशतः उपचुनाव नहीं लड़ती है और यहाँ भी चुनाव मैदान में नहीं थी, तो अब सपा अपनी इस हार के लिए कौन सा नया बहाना बनाएगी।
अब अगले महीने मैनपुरी लोकसभा व रामपुर विधानसभा के लिए उपचुनाव में, आजमगढ़ की तरह ही, सपा के सामने अपनी इन पुरानी सीटों को बचाने की चुनौती है। देखना होगा कि क्या सपा ये सीटें भाजपा को हराकर पुनः जीत पाएगी या फिर वह भाजपा को हराने में सक्षम नहीं है, यह पुनः साबित होगा। हालांकि बसपा सुप्रीमो की प्रतिक्रिया राजनैतिक गलियारे के सुर्खियों में हैं।
यह भी पढ़ें:- उपचुनाव परिणाम: आदमपुर में ‘भव्य’ जीत, टूट नहीं पाया भजन लाल परिवार का सियासी तिलस्म
