MC स्क्वॉयर ने जीती ‘हसल 2.0’ की ट्रॉफी, बनें Winner

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। रैप शो ‘हसल 2.0’ का बीते रात विनर का नाम घोषित हो गया। पांच फाइनलिस्टों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा में फरीदाबाद के अभिषेक बैसला जिन्हें एमसी स्क्वायर के भी नाम से जाना जाता है को ‘हसल 2.0’ का विजेता घोषित किया गया है। एमसी स्क्वायर ने ‘हसल 2.0’ की ट्रॉफी जीती और 10 लाख …

मुंबई। रैप शो ‘हसल 2.0’ का बीते रात विनर का नाम घोषित हो गया। पांच फाइनलिस्टों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा में फरीदाबाद के अभिषेक बैसला जिन्हें एमसी स्क्वायर के भी नाम से जाना जाता है को ‘हसल 2.0’ का विजेता घोषित किया गया है। एमसी स्क्वायर ने ‘हसल 2.0’ की ट्रॉफी जीती और 10 लाख रुपये का चेक भी घर ले गए। वहीं दिल्ली के तनिष्क सिंह को फर्स्ट रनर-अप और मुंबई के निहार होडावाडेकर को सेकेंड रनर-अप रहे।

ये भी पढ़ें:-अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने मंत्री नंदी के साथ प्राचीन मनोकामनापूर्ति मंदिर में किया दर्शन-पूजन

जज बादशाह, स्क्वाड बॉस डी एमसी, ईपीआर, डिनो जेम्स और किंग के साथ रैपर इक्का सिंह के साथ कुछ प्रसिद्ध डांस नंबरों पर इंटरटेनिंग परफॉर्मेंस देने के लिए शामिल हुए। ट्रैप मुंडे फेम इक्का ने बादशाह के अभिनय को देखकर अपनी खुशी साझा की। उन्होंने कहा कि वह वास्तव में भारत के रैप सुप्रीमो हैं। इक्का सिंह ने कहा जब भी मैं बादशाह को मंच पर देखता हूं तो मुझे बहुत अच्छा लगता है।

दस हफ्ते की शो का विजेता घोषित
दस हफ्ते वाला रैप शो ‘हसल 2.0’ में 20 एपिसोड पुरा , बादशाह द्वारा जज किए गए रैप म्यूजिक आधारित रियलिटी शो ‘हसल 2.0’ का रविवार को समापन हो गया। शीर्ष पांच दावेदार अभिषेक बैसला (एमसी स्क्वायर), तनिष्क सिंह (पैराडॉक्स), अक्षय पुजारी (ग्रेविटी), शुभम पाल (स्पेक्ट्रा) और निहार होदावाडेकर (नाज़) थे, लेकिन अभिषेक ने अपने प्रदर्शन से उन्हें मात दे दी।

स्टार बनने का बचपन का सपना
एमसी स्क्वेयर ने कहा कि स्टार बनने का मेरा बचपन का सपना था। अब मैं गर्व से अपनी मां को बता सकता हूं कि उनका बेटा वास्तव में एक है। उन्होंने कहा कि बादशाह सर और मेरे सह-प्रतियोगियों के प्यार और समर्थन ने मुझे प्रेरित किया है। बादशाी ने एमसी स्क्वायर की जीत के बारे में बात करते हुए कहा हमारे प्रतिभाशाली प्रतियोगियों ने अपनी कहानी और कौशल के साथ सप्ताह-दर-सप्ताह मुझे चकित कर दिया है। मैं इस जीत को पूरे रैप समुदाय को समर्पित करता हूं।

ये भी पढ़ें:-Bigg Boss 16: बात न मानकर अर्चना ने कप्तान से की बगावत, अब्दु का फूटा गुस्सा…

 

संबंधित समाचार