दुबई में बुर्ज खलीफा के पास 35 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, कई घंटों बाद पाया गया काबू

दुबई में बुर्ज खलीफा के पास 35 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, कई घंटों बाद पाया गया काबू

दुबई। दुबई में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा के पास 35 मंजिला एक इमारत में सोमवार तड़के भीषण आग लग गई। हादसे में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। इमारत से काले रंग …

दुबई। दुबई में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा के पास 35 मंजिला एक इमारत में सोमवार तड़के भीषण आग लग गई। हादसे में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।

इमारत से काले रंग का धुआं निकलते हुए देखे जा सकता था, जो अमीरात में सरकार समर्थित डेवलपर ‘एमार’ के ‘8 बुलेवार्ड वॉक’ नामक टावर की एक श्रृंखला का हिस्सा है। दुबई पुलिस और असैन्य सुरक्षा विभाग ने आग लगने की तत्काल पुष्टि नहीं की है। ‘एमार’ के अधिकारियों से भी सम्पर्क किया गया, लेकिन उनकी ओर से भी कोई जवाब नहीं मिला। दुबई में 2015 में नववर्ष की पूर्व संध्या पर भी बुर्ज खलीफा के पास ‘एड्रेस डाउनटाउन’ में आग लग गई थी।

बगदाद में आग लगने के बाद ढही इमारत, 28 लोग घायल
इधर, इराक की राजधानी बगदाद में एक वाणिज्यिक इमारत आग लग जाने के बाद ढह गई, जिसके कारण देश के असैन्य सुरक्षा निदेशालय के प्रमुख समेत 28 लोग घायल हो गए। अधिकारियों और सरकार समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी। आधिकारिक ‘इराकी न्यूज एजेंसी’ ने बताया कि असैन्य सुरक्षा निदेशक मेजर जनरल काधिम बोहान और कुछ दमकलकर्मी घायलों में शामिल हैं। हादसे में किसी की मौत होने की फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है। आग लगने के कारण के बारे में भी तत्काल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है। बगदाद में अल-रुसाफा जिले के असैन्य सुरक्षा निदेशक ब्रिगेडियर जनरल कुसाई यूनुस ने ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) को बताया कि कम से कम 28 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि इमारत की तीन में से दो मंजिल आग लगने के कारण ढह गईं।

ये भी पढ़ें : भारत में अवैध हैकर के जरिये विशिष्ट लोगों और राज्यों को निशाना बनाया जा रहा: रिपोर्ट

ताजा समाचार

पेड़ से टकराकर स्कूटी सवार युवक की हुई मौत
सामूहिक विवाह: अल्पसंख्यक वर्ग की 40 हजार से अधिक बेटियों की शादी करा चुकी है योगी सरकार, 2.20 लाख दलित, 1.30 लाख पिछड़े वर्ग ने लिया लाभ
Kanpur में जीटी रोड बनाने से पहले हटाया जाएगा अतिक्रमण, 1500 कब्जेदारों को किया गया चिह्नित, नोटिस जारी करने का काम शुरू
लखीमपुर खीरी: नौकरी का झांसा देकर वियतनाम बुलाया... ठगी करने का बनाया दबाव
लखीमपुर में कोहरा बना काल: सड़क हादसों में दूल्हे के चचेरे भाई समेत तीन की मौत, एक घायल
Kanpur: एचबीटीयू में बीफार्मा की पढ़ाई के लिए बनेगी लैब; 24 करोड़ रुपये का मांगा गया बजट, लैब में दवाओं व वैक्सीन पर हो सकेगा शोध