लखनऊ: झूलेलाल वाटिका में लगेगी भगवान झूलेलाल की प्रतिमा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ अमृत विचार: राजधानी के झूलेलाल पार्क में भगवान झूलेलाल का भव्य द्वार और भगवान झूलेलाल जी की प्रतिमा लगाई जायेगी। इसके लिए रविवार को मेयर संयुक्ता भाटिया ने मंजूरी दे दी है। नगर निगम ने पिछले दिनों कार्यकारिणी की बैठक में ये प्रस्ताव पारित कर दिया था और अब महापौर निधी से यह कार्य …

लखनऊ अमृत विचार: राजधानी के झूलेलाल पार्क में भगवान झूलेलाल का भव्य द्वार और भगवान झूलेलाल जी की प्रतिमा लगाई जायेगी। इसके लिए रविवार को मेयर संयुक्ता भाटिया ने मंजूरी दे दी है। नगर निगम ने पिछले दिनों कार्यकारिणी की बैठक में ये प्रस्ताव पारित कर दिया था और अब महापौर निधी से यह कार्य शीघ्र ही शुरू हो जायेगा।

बता दें कि चेट्टी चंद मेला कमेटी और सिंधी समाज काफी समय से इसे बनवाने के लिए प्रयासरत थे, इसके आदेश पारित होते ही चेट्टी चंद मेला कमेटी और सिंधी समाज ने प्रसन्नता जहीर करते हुए महापौर संयुक्ता भाटिया जी को उनके आवास पर आज प्रातः पंहुच कर उनको शॉल उड़ाकर, फूल मालाएं पहना कर, उनको लड्डू खिलाकर व गद्दा भेंट कर जोरदार स्वागत और अभिनन्दन किया।

मेला कमेटी के प्रवक्ता अशोक मोतियानी, उपाध्यक्ष नानक चंद लखमानी, अध्यक्ष अशोक चंदवानी, महामंत्री रतन मेघानी, कोषाध्यक्ष सतेन्द्र भवनानी ने संयुक्त रुप से बताया की पिछले 2 वर्षों से मेला कमेटी के लोग प्रयासरत थे की झूलेलाल वाटिका मैदान में भगवान झूलेलाल जी का एक भव्य स्वागत द्वार साथ ही भगवान की मूर्ति नगर निगम द्वारा लगाई जाएं। महापौर संयुक्ता भाटिया जी द्वारा समाज की इस मांग को पूरी होने पर सिंधी समाज ने खुशी जाहिर की है। अब सिंधी समाज भगवान झूलेलाल जी जयंती पर अपने ईष्ट देव की पूजा अर्चना भी कर पाएंगे।

संबंधित समाचार