बरेली: श्रीगुरु नानक देव के 553वें प्रकाश पर्व की धूम, पंजाब के कई जत्थे होंगे शामिल
बरेली, अमृत विचार। सिखों के पहले गुरु श्रीगुरु नानक देव के 553वें प्रकाश पर्व को लेकर समस्त गुरु नानक नाम लेवा संगत के सहयोग से देश-दुनिया में हर्ष और उत्साह दिखाई दे रहा है। यही वजह है हर साल 8 नवंबर को मनाई जाने वाली श्रीगुरु नानक देव जयंती को लेकर तैयारियां बड़े ही जोर-खरोश …
बरेली, अमृत विचार। सिखों के पहले गुरु श्रीगुरु नानक देव के 553वें प्रकाश पर्व को लेकर समस्त गुरु नानक नाम लेवा संगत के सहयोग से देश-दुनिया में हर्ष और उत्साह दिखाई दे रहा है। यही वजह है हर साल 8 नवंबर को मनाई जाने वाली श्रीगुरु नानक देव जयंती को लेकर तैयारियां बड़े ही जोर-खरोश के साथ चल रही है। इस अवसर पर सेंट्रल गुरुपुरब कमेटी बरेली और लेवा संगत की तरफ से विशप मंडल इंटर कॉलेज में तैयारियां चल रही हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली: कार्तिक पूर्णिमा पर चंद्रग्रहण, जानिए राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव
इसको लेकर सेंट्रल गुरुपुरब कमेटी बरेली के पदाधिकारियों ने विशप मंडल इंटर कॉलेज में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें कई पंथ प्रसिद्ध रागी जत्थे शामिल होंगे। वहीं उन्होंने कहा कि श्रीगुरु नानक देव के पावन प्रकाश में पंजाब के खन्ना से पन्थ प्रसिद्ध रागी और प्रचारक भाई तेजिंद्र सिंह, स्वर्ण मंदिर अमृतसर साहिब से खजूरी रागी अवतार सिंह और रोपड़ से ज्ञानी मनिंदरपाल सिंह आ रहे हैं, जो कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान सोमवार शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक कई कार्यक्रम चलेंगे।
वहीं मंगलवार सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक अमृतमयी कीर्तन दरबार चलेगा। इस दौरान अटूट लंगर का आयोजन चलेगा, सभी गुरुद्वारों में भी रात को दीवान सजाए जाएंगे और दीपमाला होगी। इसके अलावा तमाम धार्मिक पुस्तकों के स्टॉल लगाए जाएंगे। उन्होने इस आयोजन में 15 से 20 हजार संगत आने की उम्मीद जताई है।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर फ्री मेडिकल और ब्लड डोनेट कैंप का आयोजन किया जाएगा। वहीं शहर के तमाम स्थानों से कार्यक्रम स्थल के लिए मुफ्त बस सेवा चलाए जाएगी, जो लोगों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने और वहां से उनके घरों की तरफ छोड़ा जाएगा। इस दौरान सिख रिलीफ फंड से सिख बेटियों की शादी, बच्चों की पढ़ाई, बेसहारा सिख महिलाओं को मासिक पेंशन और आपदा प्रभावित सिख परिवारों की मदद की जाएगी।
आपको बता दें कि इस आयोजन में माता भाग कौर ग्रुप, अखंड कीरतनी जत्था, सिख सेवक जत्था, सिख मिशनरी कॉलेज, गुरुवाणी सेवा सोसायटी समेत बरेली के सभी सिख संगठनों का सहयोगा रहेगा।
यह भी पढ़ें- बरेली: मारवाड़ी गैंग ने पहले की इलाके की रेकी, फिर कर डाली लाखों की चोरी, अब चढ़े पुलिस के हत्थे
