रुद्रपुर: लोन के लिए दिए थे रिश्तेदार को कागजात उसने ले लिया शराब का ठेका…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। लोन के लिए अपने कागजात रिश्तेदार को देना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। आरोप है कि उसने कागजात का गलत इस्तेमाल कर शराब का ठेका ले लिया। बाद में जब तहसीलदार 18 लाख रुपये का बकाया वसूली को उसके पास पहुंचे तो उसे जानकारी हुई। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने …

रुद्रपुर, अमृत विचार। लोन के लिए अपने कागजात रिश्तेदार को देना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। आरोप है कि उसने कागजात का गलत इस्तेमाल कर शराब का ठेका ले लिया। बाद में जब तहसीलदार 18 लाख रुपये का बकाया वसूली को उसके पास पहुंचे तो उसे जानकारी हुई। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ग्राम छतरपुर, पंतनगर निवासी महेश चंद्र कांडपाल ने कोर्ट को सौंपे शिकायती पत्र में बताया कि उसने अपनी जमीन की खतौनी, अपनी आइडी, आधार कार्ड व पेन कार्ड अपने रिश्तेदार ग्राम किशनपुर सकुलिया मोटाहल्दू लालकुआं नैनीताल निवासी दिपांशु जोशी को दिए थे, ताकि जमीन पर जीरो प्रतिशत ब्याज पर लोन हो सके।

काफी समय बीतने के बाद भी न तो लोन हुआ और न ही उसके कागजात दिपांशु जोशी ने लौटाए। जनवरी 2019 में उसके पास अमीन व तहसीलदार आए और कहा कि उन्होंने ग्राम मझौला में देशी मदिरा की दुकान ठेके पर ली है उसका 18 लाख रुपये बकाया है। महेश चंद्र के मुताबिक उसके यह कहने पर कि उसने कोई शराब का ठेका नहीं लिया है वे लोग दो सप्ताह का समय देकर चले गए।

उसने जब जांच की तो पता चला कि दिपांशु जोशी ने उसके कागजात प्रस्तुत कर अपने नाम से शराब का ठेका फर्जी हस्ताक्षर, फर्जी दस्तावेज बनाकर लिया था। जिस पर उसने दिपांशु पर दबाव बनाया तो उसने अपने खाते से 2.50 लाख का चैक तहसीलदार के नाम से दिया। 12 फरवरी 2019 को चौकी इंचार्ज सिडकुल पंतनगर में शिकायत की गई। लेकिन, कार्रवाई नहीं हुई। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार