काशीपुर: प्रीपेड मीटर रिचार्ज करने में उपभोक्ताओं के छूट रहे पसीने

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

काशीपुर, अमृत विचार। नव निर्माण भवन के लिए लगाए गए प्रीपेड मीटर (टेंपरेरी कनेक्शन) में उपभोक्ताओं को दोबारा रिचार्ज करने में पसीने छूट रहे हैं। घर पर रिचार्ज नहीं होने पर उपभोक्ता विभाग की दौड़ लगाने को मजबूर हैं। रोज ऐसे करीब चार-पांच उपभोक्ता मीटर लेकर विभाग पहुंच रहे हैं, जहां पर कर्मचारी द्वारा रिचार्ज …

काशीपुर, अमृत विचार। नव निर्माण भवन के लिए लगाए गए प्रीपेड मीटर (टेंपरेरी कनेक्शन) में उपभोक्ताओं को दोबारा रिचार्ज करने में पसीने छूट रहे हैं। घर पर रिचार्ज नहीं होने पर उपभोक्ता विभाग की दौड़ लगाने को मजबूर हैं। रोज ऐसे करीब चार-पांच उपभोक्ता मीटर लेकर विभाग पहुंच रहे हैं, जहां पर कर्मचारी द्वारा रिचार्ज आसानी से कर दिया जाता है।

दरअसल, दो वर्ष पूर्व ऊर्जा मंत्रालय की ओर से 2025 तक देश में प्रीपेड मीटर लगाने की गाइड-लाइन जारी की थी। देश में प्रीपेड मीटर लगाने के साथ प्रदेश में भी यह प्रक्रिया चल रही है। प्रीपेड मीटर में रिचार्ज करने के लिए कार्यालय की दौड़ नहीं लगानी पड़ती थी। वह घर बैठे ही आसानी से रिचार्ज कर सकता है। काशीपुर में भी करीब डेढ वर्ष से नए भवन निर्माण करने वाले उपभोक्ताओं को 1 से 25 किलो वॉट तक टेंपरेरी कनेक्शन देते समय प्रीपेड मीटर लगाए जा रहे हैं।

शहर और ग्रामीण क्षेत्र में अब तक करीब पांच सौ प्रीपेड मीटर लगाए जा चुके हैं। कनेक्शन लेते समय निगम कर्मी प्रीपेड मीटर में छह महीने तक का रिचार्ज कर देते हैं, क्योंकि विभाग का मानना है कि छह महीने के भीतर मकान निर्माण हो जाता है। इस समय अवधि से पूर्व रिचार्ज समाप्त होने पर एक रसीद कटवानी पड़ती है। इसके बाद कोड मिलता है, जो मीटर में डालना होता है। उपभोक्ता रसीद कटाकर घर बैठे ही रिचार्ज करने का प्रयास करते, लेकिन कुछ कमियों के चलते कुछ उपभोक्ता असफल हो जाते हैं।

फिर से निगम कर्मियों का फोन घनघनाते हैं। कर्मी व्यस्त होने के कारण मौके पर नहीं पहुंच पाते हैं। जिसके चलते फिर उपभोक्ता को मीटर उतारकर कार्यालय पहुंचकर ही रिचार्ज कराना पड़ रहा है। प्रतिदिन ऐसे 4-5 उपभोक्ताओं कार्यालय की ओर रुख कर रहे हैं। जहां पर मिनटों में ही रिचार्ज कर दिया जाता है। शनिवार को भी मुकेश श्रीवास्तव, खुशहाल यादव, अनीता देवी, रमेश बिष्ट आदि उपभोक्ता कार्यालय पहुंचे।

ऐसे करना होता है प्रीपेड मीटर रिचार्ज
काशीपुर। आप प्रीपेड मीटर को ऑनलाइन या फिर बिजली विभाग जाकर रिचार्ज करा सकते हैं। ऑनलाइन रिचार्ज करने के लिए आप को बस एक ही पेटीएम ऐप ही यह ऑप्शन देता है। जितने का रिचार्ज करना है पेटीएम पर जाकर इलेक्ट्रिसिटी बिल ऑप्शन पर क्लिक करे, अब आपको सिलेक्ट स्टेट ऑप्शन पूछेगा, फिर सिलेक्ट बोर्ड, प्रोसीड। जब आप पेटीएम कर देंगे, उसके बाद आप को एक एसएमएस आयेगा और यदि एसएमएस नहीं आता है तब आपको पेटीएम के ऑर्डर एंड बुकिंग ऑप्शन पर जाकर अपना बिल निकलना है। पेटीएम से जो बिल निकलता है। उसमे ऑपरेटर रिफरेंस नंबर दिया होता है, जो की 18-20 नंबर का हो सकता है। यही आपका कूपन कोड है। अब आपको मीटर में ऑपरेटर रेफरेंस नंबर को डालना है। सबसे पहले आप को * बटन को दबाना है, फिर आपको कोड डालना है और कोड डालने के बाद आपको # बटन दबाना है आपका मीटर रिचार्ज हो जाएगा। मीटर में बैलेंस चेक करने के लिए आपको # बटन दबाना है मीटर में जितना भी बैलेंस है आपको दिखा देगा।

संबंधित समाचार