चित्रकूट: साइबर सेल ने वापस कराए तीन पीड़ितों के खातों में रुपये

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

चित्रकूट। साइबर सेल ने तीन पीड़ितों के खाते में रुपये वापस कराने में सफलता हासिल की है। गौरतलब है कि इसी साल सितंबर में हर्ष कुमार विश्वकर्मा ने सरधुवा थाने में शिकायत की थी कि अज्ञात व्यक्ति ने खाते से 54800 रुपये निकाल लिए हैं। अक्टूबर में शिवप्रकाश सिंह ने खाते से 15499 रुपये व …

चित्रकूट। साइबर सेल ने तीन पीड़ितों के खाते में रुपये वापस कराने में सफलता हासिल की है। गौरतलब है कि इसी साल सितंबर में हर्ष कुमार विश्वकर्मा ने सरधुवा थाने में शिकायत की थी कि अज्ञात व्यक्ति ने खाते से 54800 रुपये निकाल लिए हैं। अक्टूबर में शिवप्रकाश सिंह ने खाते से 15499 रुपये व छंगू पाल ने खाते से 6000 रुपये निकलने की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थीं।

साइबर सेल ने इन सभी के खाते में शत प्रतिशत रुपये वापस कराने में सफलता पाई है। एसपी ने साइबर सेल प्रभारी एमपी त्रिपाठी के साथ आरक्षी लवकुश यादव, हिमांक द्विवेदी व सर्वेश यादव की प्रशंसा की। रुपये वापस पाकर पीड़ितों ने पुलिस को धन्यवाद दिया।

यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद : फेसबुक पर युवती की फेक आईडी बनाकर डाली आपत्तिजनक फोटो, शिकायत पर साइबर सेल ने शुरू की जांच

 

संबंधित समाचार