बांदा: किराना का सामान लेने जा रही महिला को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत
बांदा, अमृत विचार। घर के समीप स्थित किराना दुकान सामान लेने जा रही महिला को ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। घायल को जिला अस्पताल लाया गया, वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे कानपुर …
बांदा, अमृत विचार। घर के समीप स्थित किराना दुकान सामान लेने जा रही महिला को ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। घायल को जिला अस्पताल लाया गया, वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे कानपुर रेफर कर दियज्ञ। परिजन उसे कानपुर लेकर जा रहे थे, तभी रास्ते में महिला ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है।
मटौंध थाना क्षेत्र के दुरेड़ी गांव के मजरा अहिरन पुरवा निवासी रामसखी (40) पत्नी विजय कुमार रविवार की सुबह घर के पास स्थित किराना दुकान सामान लेने जा रही थी। तभी वहां से गुजरे ट्रक ने महिला को टक्कर मार दी। इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने देखा तो मौके पर पहुंचे और चालक को पकड़कर पिटाई कर दी। परिजनों ने घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर महिला को कानपुर रेफर कर दिया गया। परिजन रामसखी को कानपुर लेकर जा रहे थे, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम कराया है। ट्रक को कब्जे में लेते हुए पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है।
ये भी पढ़ें-काशीपुर: जाम लगाने पर 18 नामजद समेत 100 से अधिक के खिलाफ केस
