अयोध्या : एक करोड़ हित चिंतक बनाएगी विहिप, अभियान शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, अयोध्या। विश्व हिंदू परिषद ने हिंदू समाज के लोगों को जोड़ने के लिए रविवार को हित चिंतक अभियान की शुरुआत की है। 15 दिवसीय हित चिंतक अभियान की शुरुआत विहिप के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय ने रिकाबगंज हनुमानगढ़ी पर विधिवत पूजन-अर्चन के साथ की। इस दौरान चंपत राय ने साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य …

अमृत विचार, अयोध्या। विश्व हिंदू परिषद ने हिंदू समाज के लोगों को जोड़ने के लिए रविवार को हित चिंतक अभियान की शुरुआत की है। 15 दिवसीय हित चिंतक अभियान की शुरुआत विहिप के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय ने रिकाबगंज हनुमानगढ़ी पर विधिवत पूजन-अर्चन के साथ की। इस दौरान चंपत राय ने साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डा. अभय कुमार सिंह को हस्ताक्षरयुक्त रसीद देकर जनपद की प्रथम सदस्यता दिलाई।

विहिप के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय ने कहा कि 15 दिवसीय अभियान 20 नवंबर तक सारे देश में चलेगा। अभियान के तहत विहिप के कार्यकर्ता] घर घर जाएंगे और हिंदू समाज को अपने साथ जोड़ने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि विहिप कार्यकर्ता लोगों को 20 रुपये का कूपन देकर अभियान का पत्रक सौपेंगे। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष विहिप ने अभियान चलाकर 60 लाख लोगों को जोड़ा था लेकिन इस वर्ष एक करोड़ लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।

उन्होंने कहा कि प्राचीन काल में भारत की सीमाएं दूर-दूर तक थी, आज हमारा देश सिकुड़ गया है। हमारा समाज हमसे दूर चला गया है। हमारे देश में उपासना की स्वतंत्रता है। पवित्र भारत भूमि पर स्वामी दयानंद, गौतम बुद्ध, महावीर स्वामी आदि के अनुयाइयों की बहुत सारी विचारधाराएं हैं, इन विभिन्न विचारधाराओं और उपासना पद्धतियों को मानने के बावजूद भारत एक है।

परंतु विदेशी विचारधारा के अनुयायी बनने के बाद विदेशी विचारधारा के अनुयायियों को अपने पूर्वज ही बुरे लगने लगते हैं। यही कारण है कि हमारा समाज हमसे दूर हो गया है। विश्व हिंदू परिषद का लक्ष्य है कि हमारा कोई व्यक्ति विदेशी विचारधारा का अनुयायी ना बने। साथ ही वनवासी क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं के अलावा स्वास्थ्य, शिक्षा, सेवा और स्वावलंबन का केंद्र खड़े करना ही विश्व हिंदू परिषद का लक्ष्य है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या : 437 कालेजों में जियो टैगिंग का काम पूरा, 18 तक भौतिक सत्यापन

संबंधित समाचार