इजरायली सेना ने फिलीस्तीनी युवक को गोली मारी, इस साल 130 फिलिस्तीनियों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रामल्ला। फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि इजराइली सेना ने वेस्ट बैंक में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मंत्रालय ने कहा कि 18 वर्षीय मुसाब नोफल को सीने में एक गोली लगी तथा रामल्ला शहर के अस्पताल में उसकी मौत हो गयी। एक अन्य फलस्तीनी व्यक्ति भी गंभीर रूप …

रामल्ला। फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि इजराइली सेना ने वेस्ट बैंक में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मंत्रालय ने कहा कि 18 वर्षीय मुसाब नोफल को सीने में एक गोली लगी तथा रामल्ला शहर के अस्पताल में उसकी मौत हो गयी।

एक अन्य फलस्तीनी व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। इजराइली मंत्रालय ने बताया कि नोफल और दूसरा फलस्तीनी शख्स रामल्ला के उत्तरपूर्वी सिलवाड के समीप वेस्ट बैंक रोड पर चल रहे इजराइली वाहनों पर पथराव कर रहे थे, जिससे कई कार क्षतिग्रस्त हो गयी थीं।

वेस्ट बैंक और पूर्वी यरुशलम में इजराइली तथा फलस्तीन के बीच हिंसा की यह ताजा घटना है। इस साल अभी तक हिंसा में 130 से अधिक फलस्तीनियों की मौत हो चुकी है। यह हिंसा ऐसे वक्त में हुई है जब इजराइल राष्ट्रीय चुनाव के बाद राजनीतिक परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है। लंबे समय तक इजराइल के प्रधानमंत्री रह चुके बेंजामिन नेतन्याहू का सत्ता में लौटना तय माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें:- इंडोनेशिया में महसूस किए गए भूंकप के झटके, एजेंसी ने जारी की सुनामी की चेतावनी

संबंधित समाचार