हरिद्वार: राजकीय बाल गृह रोशनाबाद के तीन बाल अपचारी लापता

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरिद्वार, अमृत विचार। शनिवार को स्कूल पढ़ने गए तीन बाल अपचारी लापता हो गए हैं। ये अपचारी राजकीय बाल गृह रोशनाबाद के थे। रविवार सुबह इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तीनों की तलाश शुरू कर दी है। असहाय और मां-बाप से बिछड़े बालकों के लिए हरिद्वार …

हरिद्वार, अमृत विचार। शनिवार को स्कूल पढ़ने गए तीन बाल अपचारी लापता हो गए हैं। ये अपचारी राजकीय बाल गृह रोशनाबाद के थे। रविवार सुबह इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तीनों की तलाश शुरू कर दी है।

असहाय और मां-बाप से बिछड़े बालकों के लिए हरिद्वार के रोशनाबाद में राजकीय बाल गृह बनाया गया है। खोजबीन में परिवार का पता चलने पर उन्हें स्वजनों के सुपुर्द कर दिया जाता है। बाल गृह के व्यवस्थापक आदेश कुमार ने पुलिस को बताया कि उनके यहां से आठ अपचारी स्कूल पढ़ने के लिए भेल सेक्टर 1 जाते हैं। शनिवार को स्कूल से वापस लौटने के दौरान तीन अपचारी लापता हो गए। जबकि पांच वापस लौट आए।

देर रात तक बाल गृह प्रबंधन अपने स्तर से उनकी खोजबीन में जुटा रहा लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया है। आपको बता दें इससे पूर्व भी राजकीय बाल गृह से किशोर फरार हो चुके हैं। उनमें कई को ढूंढ लिया गया था, जबकि कुछ अभी भी गायब चल रहे हैं।

संबंधित समाचार