ICC T20 WC : सेमीफाइनल में पहुंची पाकिस्तान टीम, इंग्लैंड से भिड़ेगी या न्यूजीलैंड से, अब भारत-जिम्बाब्वे मैच तय करेगा समीकरण
एडिलेड। शाहीन शाह अफरीदी (22/4) की शानदार गेंदबाजी और मोहम्मद हारिस के विस्फोटक 31 रनों की बदौलत 2009 की चैंपियन पाकिस्तान ने रविवार को टी20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 मुकाबले में बांग्लादेश को पांच विकेट से हराकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई। बंगलादेश ने ग्रुप-2 के मैच में पाकिस्तान को 128 रन का …
एडिलेड। शाहीन शाह अफरीदी (22/4) की शानदार गेंदबाजी और मोहम्मद हारिस के विस्फोटक 31 रनों की बदौलत 2009 की चैंपियन पाकिस्तान ने रविवार को टी20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 मुकाबले में बांग्लादेश को पांच विकेट से हराकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई। बंगलादेश ने ग्रुप-2 के मैच में पाकिस्तान को 128 रन का लक्ष्य दिया, जिसे पाकिस्तान ने 11 गेंदें रहते हुए हासिल कर लिया। अब उसका सामना न्यूजीलैंड से होगा या इंग्लैंड से इसका फैसला भारत-जिम्बाब्वे मुकाबले से होगा। भारत ने मेलबर्न में होने वाले इस मुकाबले से पहले ही टॉप-4 में जगह बना ली है। क्योंकि, ग्रुप-2 एक अन्य दावेदार साउथ अफ्रीका उलटफेर की शिकार हो गई। उसे नीदरलैंड ने दिन के पहले मुकाबले में 13 रनों से हराया।
Against all odds, Pakistan have made it to the #T20WorldCup semi-finals ? pic.twitter.com/VQjtNpbfYc
— ICC (@ICC) November 6, 2022
दिन के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को नीदरलैंड के हाथों मिली हार के बाद यह मैच मूल रूप से क्वार्टरफाइनल बन गया था और इसे जीतने वाली टीम का सेमीफाइनल में जाना तय था। शाहीन ने इस महत्वपूर्ण मैच में अपनी लय हासिल करते हुए केवल 22 रन देकर चार विकेट लिये और बंगलादेश को 127 रन पर रोक दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए जब हारिस बल्लेबाजी करने आए तो पाकिस्तान को 52 गेंदों पर 67 रनों की आवश्यकता थी। हारिस ने 18 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों के साथ 31 रन बनाकर अपनी टीम के लिये सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता आसान कर दिया। पाकिस्तान इस जीत के साथ भारत के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने वाली ग्रुप-2 की दूसरी टीम बन गई है।
A five-wicket win to secure a spot in the semi-finals ?
Well done, boys! ?#WeHaveWeWill | #T20WorldCup | #PAKvBAN pic.twitter.com/2sOpviBsad
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 6, 2022
बंगलादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और लिटन दास (10) का विकेट जल्दी गंवाने के साथ पारी को सहजता के साथ आगे बढ़ाया। नजमुल हसन शान्तो और सौम्य सरकार ने दूसरे विकेट के लिये 52 रन की साझेदारी की। शान्तो ने 48 गेंदों पर सात चौकों के साथ 54 रन बनाये जबकि सौम्य सरकार ने 17 गेंदों पर 20 रन का योगदान दिया। शान्तो-सौम्य इस साझेदारी के साथ बंगलादेश को बड़े स्कोर की ओर लेकर बढ़ रहे थे, लेकिन शादाब ने 11वें ओवर में सौम्य और कप्तान शाकिब अल-हसन को आउट करके मैच का रुख बदल दिया। यहां से बंगलादेश के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया।
अफीफ हुसैन ने हालांकि 20 गेंदों पर नाबाद 24 रन बनाये, लेकिन मध्यक्रम के अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके और बंगलादेश 127/8 के स्कोर पर सीमित रह गई। शाहीन ने चार ओवर में सिर्फ 22 रन देकर चार विकेट लिये, जबकि शादाब ने चार ओवर में 30 रन देकर दो विकेट अपने नाम किये। हारिस रऊफ और इफ्तिखार अहमद ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने 128 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 63 गेंदे खेलकर 57 रनों की साझेदारी बनायी। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों की अच्छी साझेदारी से उसकी मैच में मजबूत स्थिति बन गयी।
? Afridi sizzles as Pakistan confirm semi-final berth
? Rizwan shows positive signs
? Not Shakib's day as frustration showsAll the talking points from #PAKvBAN at the #T20WorldCup in Adelaide ?https://t.co/mQrhnN1SgT
— ICC (@ICC) November 6, 2022
बाबर आज़म ने टूर्नामेंट में पहली बार दहाई का आंकड़ा पार करते हुए 33 गेंदों पर 25 रन बनाये, जबकि मोहम्मद रिज़वान ने 32 गेंदों पर 32 रन का योगदान दिया। अपना दूसरा टी20 मैच खेल रहे हारिस ने टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज के आउट होने पर पारी को संभाला। उन्होंने मोहम्मद नवाज़ (04) के साथ तीसरे विकेट के लिये 31 रन की साझेदारी की, जबकि शान मसूद (24 नाबाद) के साथ चौथे विकेट के लिये 29 रन जोड़े। शाकिब अल-हसन ने 17वें ओवर में हारिस को पवेलियन भेज दिया, जिसके बाद शान ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर विजयी रन बनाकर पाकिस्तान को जीत की दहलीज के पार पहुंचाया। अब ग्रुप-2 से भारत और पाकिस्तान ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है, दोनों टीमें सेमीफाइनल में किस टीम से सामना करेंगी यह भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच होने वाले मुकाबले के नतीजे पर निर्धारित करता है।
ये भी पढ़ें : ICC T20 WC 2022 : ‘इस हार को स्वीकार कर पाना मुश्किल…’, टी20 विश्व कप से बाहर होने पर कप्तान तेम्बा बावुमा का छलका दर्द
