मैनपुरी और रामपुर में होने वाले उपचुनाव में भाजपा लहराएगी अपना परचम: ब्रजेश पाठक
बलिया। यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने दावा किया है कि भाजपा रामपुर विधानसभा सीट और मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में भरी मतों से जीत हासिल करेगी। जिले के भरौली गांव में शनिवार को गड़हा महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर …
बलिया। यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने दावा किया है कि भाजपा रामपुर विधानसभा सीट और मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में भरी मतों से जीत हासिल करेगी। जिले के भरौली गांव में शनिवार को गड़हा महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट और रामपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा अपना परचम लहराएगी।
गौरतलब है कि मैनपुरी सीट से सांसद सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के हाल ही में हुए निधन के कारण यह सीट रिक्त हुयी है।
वहीं राामपुर विधानसभा सीट से विधायक आजम खान को भड़काऊ भाषण देने का दोषी ठहराये जाने के कारण उनकी सदस्यता खारिज होने से यह सीट रिक्त घोषित की गयी है। इन सीटों पर आगामी 05 दिसंबर को उपचुनाव के लिये मतदान होगा।
पाठक ने दावा किया की इन दोनों ही सीटो पर उपचुनाव में भाजपा भरी मतों से जीत हासिल करेगी। वहीं डेंगू को के लेकर तैयारियों के सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा की डेंगू को लेकर कोई भी समस्या नहींं है। उन्होंने कहा की पिछली बार की अपेक्षा इस बार मरीजों की संख्या कम है। केवल विपक्षी दलों और मीडिया में बवाल फैलाया है। ऐसी कोई समस्या नहीं है। उपमुखमंत्री ने दावा किया की डेंगू से लड़ने के लिए बेड, दवाइयों जैसी सारी व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं । उपमुख्यमंत्री ने बलिया के गड़हा महोत्सव को सरकारी आयोजनों में शामिल करवाने का आश्वासन भी दिया।
यह भी पढ़ें:-डेंगू मरीजों के लिए प्लेटलेट्स और बेड की कोई कमी नहीं: ब्रजेश पाठक
