अमरोहा: बिलासपुर से तिगरी मेला ड्यूटी गया दरोगा लापता, तलाश जारी
अमृत विचार, बिलासपुर /अमरोहा। गजरौला तिगरी मेले में ड्यूटी करने गये जनपद एटा के रहने वाला एक अंडर ट्रेनिंग दरोगा लापता हो गया । दरोगा की ड्यूटी मेले में नाव घाट पर लगी थी। परिजनों ने गजरौला थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। दरोगा अपनी वर्दी , कैंप व मोबाइल टेंट में …
अमृत विचार, बिलासपुर /अमरोहा। गजरौला तिगरी मेले में ड्यूटी करने गये जनपद एटा के रहने वाला एक अंडर ट्रेनिंग दरोगा लापता हो गया । दरोगा की ड्यूटी मेले में नाव घाट पर लगी थी। परिजनों ने गजरौला थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। दरोगा अपनी वर्दी , कैंप व मोबाइल टेंट में रखकर स्नान करने के लिए गया था। इसके बाद से वापस नहीं आया। जानकारी मिलने पर परिजन भी मेले में पहुंचे। उसकी तलाश की मगर, शनिवार देर शाम तक कोई सुराग नहीं लगा । पुलिस अधिकारी सीसीटीवी की मदद से उनकी तलाश में लगे हैं।
यह भी पढ़ें- अमरोहा: मुठभेड़ में बदमाश घायल, थाना प्रभारी बाल-बाल बचे
जिला एटा के गांव भोजपुर पिलकुआ निवासी पंकज कुमार पुलिस विभाग में दारोगा है। इन दिनों अंडर ट्रेनिंग दरोगा के तौर पर उसकी तैनाती कोतवाली बिलासपुर में चल रही है। वह 2019 बैच में दरोगा के पद पर भर्ती हुआ था। 2022 में अंडर ट्रेनिंग उसकी तैनाती बिलासपुर कोतवाली में थी। बताते हैं कि चार नवंबर यानी शुक्रवार को वह अपनी वर्दी , कैंप आदि टेंट में उतारकर स्नान करने को कहकर गया था, लेकिन इसके बाद वह अपने कैंप में नहीं लौटा।
पंकज की पत्नी दीप्ति का कहना है कि अंतिम बार उसका सम्पर्क 4 नवम्बर शुक्रवार को हुआ था, उसके बाद पंकज का पता नहीं है। शाम तक नहीं आने पर साथी पुलिस कर्मियों ने उनकी तलाश की मगर, कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद पुलिस के उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई।
जानकारी मिलने पर उनके परिजन भी शनिवार की सुबह तिगरी मेले में पहुंच गए । वह भी अपने रिश्तेदारों के साथ मेले में अलग-अलग जगह पर तलाश कर रहे हैं। पुलिस भी दरोगा की तलाश में जुटी है। चर्चा है कि वह घरेलू बात को लेकर परेशान भी थे। बिलासपुर कोतवाल सतेन्द्र कुमार ने बताया कि हम लगातार गजरौला पुलिस के संपर्क में हैं। उप निरीक्षक की तलाश चल रही है, लेकिनअभी कुछ पता नहीं लगा है।
यह भी पढ़ें- अमरोहा : पूजन के साथ तिगरी गंगा मेले का आरंभ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने की महाआरती