कासगंज: बेरहमी से वृद्धा को पीटते रहे दबंग, तमाशबीन बने रहे लोग, वीडियो वायरल

कासगंज: बेरहमी से वृद्धा को पीटते रहे दबंग, तमाशबीन बने रहे लोग, वीडियो वायरल

अमृत विचार, कासगंज। दबंग महिला एवं पुरुष एक वृद्धा को बेरहमी से पीटते रहे। वह बचाव के लिए चीखती चिल्लाती रही। दबंगों ने लाठी-डंडों से पिटाई की, लेकिन बचाव के लिए लोग नहीं पहुंचे, बल्कि तमाशबीन बनकर वीडियो बनाते रहे और फिर यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। तब सोरों कोतवाली पुलिस हरकत …

अमृत विचार, कासगंज। दबंग महिला एवं पुरुष एक वृद्धा को बेरहमी से पीटते रहे। वह बचाव के लिए चीखती चिल्लाती रही। दबंगों ने लाठी-डंडों से पिटाई की, लेकिन बचाव के लिए लोग नहीं पहुंचे, बल्कि तमाशबीन बनकर वीडियो बनाते रहे और फिर यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। तब सोरों कोतवाली पुलिस हरकत में आई। मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा पुलिस क्षेत्राधिकारी ने दिया है।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: मालगाड़ी के पहिये में निकली चिंगारी, मचा हड़कंप

सोरों के मुहल्ला बदरिया का एक वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर हुआ है। इस वीडियो में कुछ महिला, पुरुष हाथों में लाठी-डंडे लिए हुए हैं। जो बार-बार एक वृद्ध महिला को जमीन पर गिरा कर पीटते दिखाई दे रहे हैं। बचाव के लिए वृद्धा बार-बार चीखें सुनाई दे रही हैं, लेकिन इन दबंगों की दबंगई के सामने लोग वृद्धा को बचाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं, बल्कि बेरहमी से की जा रही वृद्धा की पिटाई का वीडियो बना रहे थे। जिसने भी यह वीडियो देखा वह कहीं ना कहीं द्रवित दिखाई दे रहा था।

यह है घटना
सोरों के मुहल्ला बदरिया निवासी सोरों की वृद्ध महिला मीना देवी पत्नी धनी सिंह कोल्ड स्टोर में आलू बीनने जाती है। आलू की छटनी करने के लिए शनिवार को जा रही थी। इसी बीच मुहल्ले के ही भोंदू, रजनी, खुशबू जो उनसे पुरानी रंजिश मानते हैं, वृद्धा को घेर लिया। फिर बुरी तरह से लाठी-डंडों से मारा पीटा। वृद्धा के जगह-जगह चोटे आई हैं। पीड़िता के बेटे वीरू ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कर कर्रवाई शुरु की है।

सोरों के गांव बदरिया का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें महिलाओं में झगड़ा हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग एक महिला को पीटते दिखाई दे रहे हैं। पीड़िता की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है। अजीत चौहान, सीओ सिटी

यह भी पढ़ें- ईशा गुप्ता का मंत्री नंदी ने किया स्वागत, बोलीं अभिनेत्री- यूपी की बेटी होने पर है गर्व