हल्द्वानी: सड़क हादसे में घायल आईटीबीपी जवान की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। बाइक और स्कूटी की टक्कर में स्कूटी सवार आईटीबीपी जवान की मौत हो गई। उन्हें तीन दिन पूर्व गंभीर अवस्था में उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हादसे में बाइक सवार भी बुरी तरह घायल है। मृतक आईटीबीपी के जवान के भाई ने मुखानी थाने में केस दर्ज कराया …

हल्द्वानी, अमृत विचार। बाइक और स्कूटी की टक्कर में स्कूटी सवार आईटीबीपी जवान की मौत हो गई। उन्हें तीन दिन पूर्व गंभीर अवस्था में उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हादसे में बाइक सवार भी बुरी तरह घायल है। मृतक आईटीबीपी के जवान के भाई ने मुखानी थाने में केस दर्ज कराया है।

मूल रूप से बरनिया मुनस्यारी पिथौरागढ़ हरीश बिष्ट (29) पुत्र त्रिलोक सिंह आईटीबीपी में कांस्टेबल थे और लोहाघाट में 36वीं वाहिनी में तैनात थे। वह यहां तीनपानी में पत्नी नेहा देवी व दो बच्चों ऋषि और भावेश के साथ रहते थे। बताया जाता है कि हरीश कुछ समय पहले ही छुट्टी लेकर घर आए थे। बीती 2 नवंबर की सुबह करीब पौने छह बजे वह अपनी स्कूटी संख्या यूके04वाई6985 होकर जा रहे थे।

मुखानी चौराहे के पास अचानक गली से निकली तेज रफ्तार बाइक संख्या यूए04बी2792 से टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी हरीश के सिर पर लगा हेलमेट टूट कर उन्हीं के सिर में घुस गया। आनन-फानन में घटना में घायल दोनों को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां चार नवंबर को हरीश की मृत्यु हो गई। जिसके बाद हरीश के भाई कमलेश ने बाइक संख्या के आधार पर मुखानी थाने में केस दर्ज कराया।

संबंधित समाचार