इंतजार खत्म! आज जारी होगा UGC NET Result 2022, यहां मिलेगा हर अपडेट
नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से यूजीसी नेट आज कुछ ही देर बाद घोषित किया जाएगा। यूजीसी की राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NET) जून 2022 सत्र का रिजल्ट एनटीए यूजीसी नेट की वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर घोषित किया जाएगा। यूजीसी नेट 2022 में भाग लने वाले अभ्यर्थी अपना यूजीसी एनटीए की वेबसाइट पर चेक …
नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से यूजीसी नेट आज कुछ ही देर बाद घोषित किया जाएगा। यूजीसी की राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NET) जून 2022 सत्र का रिजल्ट एनटीए यूजीसी नेट की वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर घोषित किया जाएगा। यूजीसी नेट 2022 में भाग लने वाले अभ्यर्थी अपना यूजीसी एनटीए की वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे। इसके अलावा नेट का रिजल्ट वेबसाइटों nta.ac.in व ntaresults.nic.in पर भी चेक किया जा सकेगा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने बताया था कि यूजीसी नेट का रिजल्ट शनिवार, 5 नवंबर 2022 को जारी किया जाएगा। एनटीए, यूजीसी नेट 2022 परीक्षाओं की उत्तर कुंजी पहले ही जारी कर चुका है. यूजीसी नेट रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है. इस साल, परीक्षा 9 जुलाई से शुरू होकर 14 अक्टूबर तक चार चरणों में आयोजित की गई थी.
यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 9, 11, 12 जुलाई 2022 को 20, 21, 22, 23, 29, 30, सितंबर 2022 को और 8, 10, 11, 12, 13 और 14 अक्टूबर 2022 को किया जाएगा। यूजीसी नेट 20222 की फाइनल आंसर की कुछ दिन पहले एक नवंबर 2022 को जारी की जा चुकी है। देश भर के विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में जूनियर प्रोफेसर फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए यूजीसी की नेट परीक्षा का आयोजन किया जाता है। अभ्यर्थीी यहां दिए गए आसान स्टेप्स में अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
UGC NET Result 2022 ऐसे चेक कर सकेंगे
– रिजल्ट घोषित होने के बाद यूजीसी नेट की वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
– होम पेज पर मौजूद UGC NET Result 2022 के लिंक पर जाएं।
– लॉगइन डिटेल्स भरें और सब्मिट बटन दबाएं।
– अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा।
– इसे क्लिक कर डाउनलोड करें और भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंटआउट करा लें।
यूसीजी नेट स्कोरकार्ड पर जरूर चेक करें ये डिटेल्स
यूजीसी नेट रिजल्ट 2022 जल्द जारी होने वाला है। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार अपने लॉग इन क्रेडेंशियल्स की मदद से स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे। स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के बाद उसपर नीचे बताई गई डिटेल्स जरूर चेक करें।
उम्मीदवार का नाम
पिता का नाम
पर्सनल डिटेल्स
रोल नंबर
पेपर 1 स्कोर
पेपर 2 स्कोर
अधिकतम अंक
ugcnet.nta.nic.in के अलावा इन वेबसाइट्स पर मिलेगा यूजीसी नेट रिजल्ट का Direct Link
nta.ac.in
ugcnet.nta.nic.in
ntaresults.nic.in
JRF के लिए वैधता क्या है?
यूजीसी ने घोषणा की थी कि जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) पुरस्कार पत्र की वैधता एक साल के लिए बढ़ा दी गई है। यह निर्णय कोरोनोवायरस प्रकोप के कारण लिया गया था। यूजीसी नेट रिजल्ट जल्द जारी हो सकता है।
ये भी पढ़ें : विदेशी विश्वविद्यालयों के सहयोग से पेश कंपनियों का ऑनलाइन PHD पाठ्यक्रम मान्य नहीं: UGC
