छत्तीसगढ: भानुप्रताप पुर विधानसभा सीट पर उप चुनाव 05 दिसम्बर को
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज मंडावी के निधन से रिक्त हुई भानुप्रताप पुर सीट के लिए उप चुनाव 05 दिसम्बर को होगा। राज्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने आज यहां इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कांकेर जिले की अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित इस सीट पर उप चुनाव की अधिसूचना 10 नवम्बर …
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज मंडावी के निधन से रिक्त हुई भानुप्रताप पुर सीट के लिए उप चुनाव 05 दिसम्बर को होगा। राज्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने आज यहां इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कांकेर जिले की अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित इस सीट पर उप चुनाव की अधिसूचना 10 नवम्बर को जारी होंगी और इसी के साथ नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएंगी।
ये भी पढ़ें:-छत्तीसगढ़: ढोलकल में गणेश प्रतिमा से छेड़छाड़ मामले में केस दर्ज
नामांकन पत्र 17 नवम्बर तक दाखिल किए जा सकेंगे। अगले दिन 18 नवम्बर को नामांकन पत्रों की जांच होंगी और 21 नवम्बर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। उन्होने बताया कि मतदान 05 दिसम्बर को होगा और 08 दिसम्बर को मतगणना होंगी।पूरी मतदान प्रक्रिया 10 दिसम्बर तक पूरी हो जाएंगी।
ये भी पढ़ें:-छत्तीसगढ़: हवलदार ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
