ICC T20 WC 2022 : श्रीलंका ने इंग्लैंड को दिया 142 रन का टारगेट, मार्क वुड ने झटके तीन विकेट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सिडनी। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में शनिवार को श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच एक अहम मुकाबला खेला जा रहा है।श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 141 रन बनाए। सबसे ज्यादा रन पथुम निसंका के बल्ले से आए, उन्होंने 45 बॉल …

सिडनी। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में शनिवार को श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच एक अहम मुकाबला खेला जा रहा है।श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 141 रन बनाए। सबसे ज्यादा रन पथुम निसंका के बल्ले से आए, उन्होंने 45 बॉल में 67 रन की पारी खेली। वहीं, भानुका राजपक्षे ने 22 बॉल में 22 रन बनाए। इंग्लैंड के लिये मार्क वुड ने 26 रन देकर तीन विकेट झटके।

इंग्लैंड के खिलाफ श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी
श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप सुपर-12 के ग्रुप एक के महत्वपूर्ण मैच में शनिवार को यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। श्रीलंका ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है तथा प्रमोद मदुसन की जगह चमिका करुणारत्ने को अंतिम एकादश में शामिल किया है। इंग्लैंड ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। सेमीफाइनल की दृष्टि से यह मैच बेहद महत्वपूर्ण है। इंग्लैंड इस मैच में जीत दर्ज करने पर सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा लेकिन अगर श्रीलंका जीत हासिल करता है तो फिर मेजबान और मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अंतिम चार में पहुंच जाएगा। ग्रुप एक से न्यूजीलैंड की टीम पहले ही सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुकी है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
श्रीलंका:
पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डिसिल्वा, चरिथ असलंका, भानुका राजापक्षा, दसून शानका (कप्तान), वनिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ना, महीश थीक्षना, लहिरु कुमारा, कसुन रजिता।

इंग्लैंड: जॉस बटलर (कप्तान), ऐलेक्स हेल्स, डाविड मलान, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, मोईन अली, लियम लिविंगस्टन, सैम करन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, आदिल रशीद।

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: फैंस को लगा बड़ा झटका, मोहम्मद नबी ने छोड़ी अफगानिस्तान की कप्तानी

संबंधित समाचार