मुरादाबाद : जैन संत धुरंधर सूरीश्वर महाराज ने बंदियों को दिलाई अपराध छोड़ अहिंसा की शपथ

मुरादाबाद,अमृत विचार। शनिवार को जिला कारागार में जैन संत धुरंधर सूरीश्वर महाराज का प्रवचन हुआ। इस दौरान उन्होंने बंदियों को अपराध का रास्ता छोड़कर अहिंसा के मार्ग पर चलने की शपथ दिलाई। कहा कि अपराध में कुछ नहीं है। पिछले जन्मों के पापों को वजह से आदमी अपराध की दुनिया में आता है। अपराधी दुनिया …
मुरादाबाद,अमृत विचार। शनिवार को जिला कारागार में जैन संत धुरंधर सूरीश्वर महाराज का प्रवचन हुआ। इस दौरान उन्होंने बंदियों को अपराध का रास्ता छोड़कर अहिंसा के मार्ग पर चलने की शपथ दिलाई। कहा कि अपराध में कुछ नहीं है। पिछले जन्मों के पापों को वजह से आदमी अपराध की दुनिया में आता है। अपराधी दुनिया से पूरी तरह अलग हो जाता है। उसका कोई मान सम्मान नहीं रहता। इसलिए अपराध का रास्ता छोड़ कर इस जनम को सुधर लें और समाज की मुख्य धारा में जुड़े। इस दौरान करीब 4000 बंदियों ने अपराध छोड़ने की शपथ ली।
कार्यक्रम का आयोजन मार्को एक्सपोर्ट के संजीद जैन ने कराया। इस अवसर पर जैन समाज के संजीव कुमार जैन, विशाल जैन, राजीव जैन, राजेन्द्र जैन, राजेश खन्ना व दर्शन लाल आदि उपस्थित रहे। इनके साथ ही कारगार के अधिकारियों में वरिष्ठ जेल अधिक्षक डॉक्टर वीरेश राज शर्मा, जेलर मृत्यु कुमार पाण्डेय, विजय गुप्ता व उप कारापाल पुणेन्द्र कुमार एवं अनुज कुमार आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: PPS से आईजी बनने वाली पहली महिला अधिकारी बनीं पूनम