पीलीभीत: कथित उल्कापिंड की जांच करने पहुंची GSI लखनऊ की टीम, देखिए Video

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पीलीभीत, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला इनायतगंज में रहने वाले सुनील गुप्ता के यहां 24 अक्टूबर को रात करीब एक बजे तेज धमाके के साथ धातुनुमा एक टुकड़ा गिरा था। जिसे लोगों ने उल्कापिंड (Meteorite) करार दिया था। इससे घर के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने बताया था कि आसमान से गिरी वस्तु …

पीलीभीत, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला इनायतगंज में रहने वाले सुनील गुप्ता के यहां 24 अक्टूबर को रात करीब एक बजे तेज धमाके के साथ धातुनुमा एक टुकड़ा गिरा था। जिसे लोगों ने उल्कापिंड (Meteorite) करार दिया था। इससे घर के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने बताया था कि आसमान से गिरी वस्तु की आवाज इतनी तेज थी कि पूरे मोहल्ले में इसकी गूंज सुनाई दी।

परिजनों के अनुसार, इसके गिरने से घर की दीवार भी चटक गई थी। मामला सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हुआ था। वहीं इसी कथित उल्कापिंड गिरने के मामले में शनिवार को भारतीय भूवैज्ञानिक संरक्षण विभाग (GSI) लखनऊ से दो सदस्यों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। टीम में शामिल भू-वैज्ञानिक पवन कुमार और वरिष्ठ भू-वैज्ञानिक पोलामि चाकी ने बारीकी से जांच की। जांच के दौरान शिलाखंड को अपने साथ लेकर चले गए। साथ में थाने के एसआई अनिल कुमार शर्मा भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : पीलीभीत: नेताजी से बात करते-करते युवक ने उड़ा लिया मोबाइल, कैमरे में कैद

संबंधित समाचार