कानपुर: सचेंडी में पत्नी को देख पति भी फंदे पर झूला, कहासुनी के बाद दंपति ने उठाया कदम
अमृत विचार, कानपुर। सचेंडी थानाक्षेत्र में मामूली कहासुनी के बाद दंपती ने फांसी लगाकर जान दे दी। पत्नी ने जहां घर में, तो वहीं पति ने घर से कुछ दूरी पर ईंट के भट्टे के पास बबूल के पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी। मामले की जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। …
अमृत विचार, कानपुर। सचेंडी थानाक्षेत्र में मामूली कहासुनी के बाद दंपती ने फांसी लगाकर जान दे दी। पत्नी ने जहां घर में, तो वहीं पति ने घर से कुछ दूरी पर ईंट के भट्टे के पास बबूल के पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी। मामले की जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है।
कटरा घनश्यामपुर गांव निवासी 40 वर्षीय सरवन कमल राजमिस्त्री का काम करते थे। उनकी 36 वर्षीय पत्नी संगीता ने शुक्रवार सुबह दोनों बेटियों रितू, प्रीति व बेटे अरुण को स्कूल भेज दिया। वही पति सरवन भी जानवरों को लेकर खेत चला गया। जिसके बाद संगीता ने घर का दरवाजा बंद कर कमरे में बने बल्ली के खांचे से रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
इधर दोपहर को स्कूल से घर पहुंची बेटी रितु के कई बार खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला, तो वह बगल वाले घर से छत के रास्ते घर के अंदर पहुंची, जहां मां संगीता का शव फंदे से लटकता देख वह चीख पड़ी। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पति सरवन को दी। इसके बाद घटना से खौफजदा सरवन ने भी वहीं स्थित ईंट भट्टे के पीछे बबूल के पेड़ से गमछे के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
सचेंडी थाना प्रभारी प्रदुमन सिंह ने बताया कि परिवार के अन्य सदस्यों ने दंपती के बीच गुरुवार रात कहासुनी होने की बात कही है। विवाद क्यों हुआ यह स्पष्ट नहीं है। तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जाएगी।
ये भी पढ़ें-बरेली: लापरवाही की इंतहा… कोरोना जांच को आईं एंटीजन किट कूड़ेदान में फेंकी
