लखनऊ: चिनहट उपखंड कार्यालय में तोड़फोड़ और पथराव
लखनऊ, अमृत विचार। उच्चाधिकारियों की निष्क्रियता एक बार फिर से बिजली विभाग के छोटे कर्मचारियों पर भारी पड़ गई। रिचेकिंग अभियान से तमतमाये दबंगों ने चिनहट उपखंड कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया। कर्मचारियों के साथ गाली गलौज किया। इतना ही नहीं कर्मचारियों के विरोध करने पर मारपीट की और पथराव कर दिया। साथ ही कार्यालय …
लखनऊ, अमृत विचार। उच्चाधिकारियों की निष्क्रियता एक बार फिर से बिजली विभाग के छोटे कर्मचारियों पर भारी पड़ गई। रिचेकिंग अभियान से तमतमाये दबंगों ने चिनहट उपखंड कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया। कर्मचारियों के साथ गाली गलौज किया। इतना ही नहीं कर्मचारियों के विरोध करने पर मारपीट की और पथराव कर दिया। साथ ही कार्यालय में तोड़फोड़ भी की। किसी तरह से कर्मचारी और उपखंड अधिकारी जान बचाकर भागे।
दबंगों ने कर्मचारियों को हिदायत दी कि यदि दोबारा से ऐसा किया गया तो इससे बुरा अंजाम भुगतना होगा। चिनहट के विभागीय कर्मचारियों में दहशत व्याप्त है। फिलहाल उच्चाधिकारियों को संज्ञान में देकर कर्मचारियों की ओर से मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है।
उपखंड अधिकारी राहुल शर्मा ने बताया कि हम लोग दोपहर तीन बजे कार्यालय में कार्य कर रहे थे। इसी दौरान चिनहट के गुरु का पुरवा निवासी शिवम मिश्रा, संजय यादव, अंकित वर्मा, मोनू सिंह अपने करीब दर्जन भर साथियों के साथ कार्यालय आ धमके। उन्होंने अवर अभियंता सुवोध यादव सहित सभी कर्मचारियों के साथ ही गाली गलौज शुरू कर दी। इस दौरान जब विभागीय कर्मचारियों ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट शुरू कर दी गई। इसके साथ ही उन्होंने तोड़फोड़ और पथराव किया। कार्यालय में कुर्सियों के साथ ही मेज और अन्य जरूरी सामानों को उपद्रवियों ने तोड़ दिया।
उपखंड अधिकारी ने बताया कि हमें जानकारी भी नहीं थी रिचेकिंग अभियान विजिलेंस की तरफ से चलाया गया। इस बात की जानकारी हमें नहीं थी। ये सभी लोग पहले बिजली चोरी में पकड़े जा चुके हैं। इसके बाद दोबारा आज चेकिंग अभियान में बिना भुगतान के ही बिजली जलाते पकड़े गए। उपखंड अधिकारी ने बताया कि उच्चाधिकारियों को संज्ञान में दे दिया गया है। विभाग की ओर से सभी उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है।
