सांसद रीता बहुगुणा जोशी चुनाव आचार संहिता मामले में दोषी करार, चार अन्य को सजा
अमृत विचार लखनऊ। भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी समेत पांच लोगों को चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में दोषी पाया गया है। शुक्रवार को एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष एसीजेएम अम्बरीश कुमार श्रीवास्तव ने दोषी करार देते हुए सजा का ऐलान किया है। जानकारी के मुताबिक कोर्ट ने कहा कि छह माह की साधारण परिवक्षा पर …
अमृत विचार लखनऊ। भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी समेत पांच लोगों को चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में दोषी पाया गया है। शुक्रवार को एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष एसीजेएम अम्बरीश कुमार श्रीवास्तव ने दोषी करार देते हुए सजा का ऐलान किया है। जानकारी के मुताबिक कोर्ट ने कहा कि छह माह की साधारण परिवक्षा पर अच्छा चाल चलन बनाए रखने के लिए ज़िला प्रोबेशन अधिकारी के समक्ष जाकर 20-20 हज़ार की दो जमानतें और इतनी ही धनराशि का व्यक्तिगत मुचलका दाखिल करेंगे। कोर्ट ने रीता बहुगुणा जोशी, मनोज चौरसिया, राम सिंह, संजय यादव और प्रभा श्रीवास्तव को आदेश दिया की वह 30 दिन के अंदर ज़िला प्रोबेशन अधिकारी के सामने हाज़िर होंगे।
ये भी पढ़े-: लखनऊ: भाजपा सांसद रीता बहुगुणा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, जानें क्या है मामला
