भवाली: वृद्धा से लूटपाट करने का आरोपी गिरफ्तार
भवाली, अमृत विचार। कोतवाली भवाली अर्न्तगत थाना मुक्तेश्वर क्षेत्र में ग्राम सतबुंगा में गत 1नवम्बर को हुई लूट के मामले में मुक्तेश्वर पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्त्तार कर लिया है। ग्राम सतंबुगा निवासी 80 वर्षीय वृद्वा अपने घर पर अकेली थी। तभी एक अज्ञात व्यक्ति वृद्धा से मारपीट कर गले से 2 तोले का गुलोबंद …
भवाली, अमृत विचार। कोतवाली भवाली अर्न्तगत थाना मुक्तेश्वर क्षेत्र में ग्राम सतबुंगा में गत 1नवम्बर को हुई लूट के मामले में मुक्तेश्वर पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्त्तार कर लिया है। ग्राम सतंबुगा निवासी 80 वर्षीय वृद्वा अपने घर पर अकेली थी। तभी एक अज्ञात व्यक्ति वृद्धा से मारपीट कर गले से 2 तोले का गुलोबंद लूटकर भाग गया।
पीड़िता के भतीजे विरेन्द्र सिंह ने मुक्तेश्वर थाने में रिपोर्ट लिखवाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने घटना के शीघ्र खुलासे के र्निदेश दिये। इस पर मुक्तेश्वर पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज के आधार बीते दिवस अभियुक्त टीकम सिंह गौड़ पुत्र स्व. मोहन सिंह गौड़, निवासी सतंबुगा, हॉल निवासी हल्दवानी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से लूटा गया सामान भी बरामद किया गया।
पुलिस की तत्परता को देखते हुए एसएसपी ने आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम को पांच हजार रुपया इनाम की घोषणा कीहै। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष महेश जोशी, कांस्टेबल त्रिलोक नाथ, विपिन शर्मा आदि शामिल थे।
