ICC T20 WC 2022 : रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 4 रन से हराया, सेमीफाइनल की उम्मीदों को रखा बरकरार
एडिलेड। ऑस्ट्रेलिया ने ग्लेन मैक्सवेल (54 नाबाद) के जुझारू अर्द्धशतक की बदौलत शुक्रवार को टी20 विश्व कप 2022 के रोमांचक सुपर-12 मुकाबले में अफगानिस्तान को चार रन से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा। ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप-1 के मैच में अफगानिस्तान को 169 रन का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में अफगानिस्तान 164 …
एडिलेड। ऑस्ट्रेलिया ने ग्लेन मैक्सवेल (54 नाबाद) के जुझारू अर्द्धशतक की बदौलत शुक्रवार को टी20 विश्व कप 2022 के रोमांचक सुपर-12 मुकाबले में अफगानिस्तान को चार रन से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा। ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप-1 के मैच में अफगानिस्तान को 169 रन का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में अफगानिस्तान 164 रन ही बना सकी।
A narrow win for Australia keeps their net run rate in the negative! ?
If England beat Sri Lanka tomorrow, the hosts would miss a semi-final spot ?#T20WorldCup 2022 Standings ? https://t.co/cjmWWRz68E#AUSvAFG pic.twitter.com/qCPzYznAz9
— ICC (@ICC) November 4, 2022
अफगानिस्तान ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 13 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 98 रन बना लिये थे, लेकिन 14वें ओवर में गुलबदीन नायब (39) के रनआउट होने से अफगान टीम के विकेटों की झड़ी लग गई। अफगानिस्तान ने चार रन के अंदर चार विकेट गंवाए जिसने उनकी जीत की संभावनाओं को मुश्किल बना दिया। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए राशिद खान ने 23 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की बदौलत 48 रन बनाये, लेकिन अपनी टीम को जीत तक नहीं ले जा सके।
A brilliant fight from Afghanistan, but Australia come out on top in Adelaide ?#AUSvAFG | #T20WorldCup | ?: https://t.co/p7lkYsEkcs pic.twitter.com/3jppExEaL1
— ICC (@ICC) November 4, 2022
ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों में सात अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना बरकरार रखी है, हालांकि उनका रन रेट इंग्लैंड से खराब है। पांच पॉइंट के साथ ग्रुप-1 में तीसरे स्थान पर मौजूद इंग्लैंड अगर शनिवार को श्रीलंका से अपना मुकाबला जीत लेती है तो गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लियेे बुलाया और ऐरन फिंच की गैर मौजूदगी में ओपनिंग करने उतरे कैमरन ग्रीन को दो रन पर आउट कर दिया। डेविड वॉर्नर (25) पांच चौके लगाकर अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन नवीन उल हक़ की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में बोल्ड हो गए। स्टीव स्मिथ के रूप में ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट 54 रन पर गिरने के बाद मिचेल मार्श और मार्कस स्टॉयनिस ने मोर्चा संभाला।
मार्श ने 30 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों के साथ 45 रन बनाये जबकि स्टॉयनिस ने 21 गेंदों पर दो छक्के लगाकर 25 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने 15 ओवर में 133 रन बना लिये थे, लेकिन अफगानिस्तान ने आखिरी पांच ओवरों में सिर्फ 35 रन देकर चार विकेट निकाले और कंगारुओं को बड़े स्कोर की ओर बढ़ने से रोक दिया। मैक्सवेल ने हालांकि एक छोर से संघर्ष किया और ऑस्ट्रेलिया को 160 रन के पार पहुंचाया। उन्होंने 54 रनों की अपनी जुझारू पारी में 32 गेंदें खेलकर छह चौके और दो छक्के जड़े। अफगानिस्तान की ओर से नवीन उल हक ने चार ओवर में सिर्फ 21 रन देकर तीन विकेट लिये। फजलहक फारूकी ने दो विकेट चटकाये जबकि मुजीब उर रहमान और राशिद खान को एक-एक विकेट हासिल हुआ।
ये भी पढ़ें : ICC T20 WC 2022 : आईसीसी ने सेमीफाइनल और फाइनल मैच के लिए बदले नियम, आप भी जान लीजिए
