हल्द्वानी: बीमारी से अजीज आ चुके युवक ने हाथ की नस काटकर दे दी जान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। बीमारी के चलते एक युवक ने हाथ की नस काटकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार मनोज गुप्ता पुत्र फकीर चंद्र गुप्ता पंचेश्वर मंदिर के पीछे, आवास विकास इलैक्ट्रीशियन था। वह लंबे समय से बीमारी से …

हल्द्वानी, अमृत विचार। बीमारी के चलते एक युवक ने हाथ की नस काटकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार मनोज गुप्ता पुत्र फकीर चंद्र गुप्ता पंचेश्वर मंदिर के पीछे, आवास विकास इलैक्ट्रीशियन था। वह लंबे समय से बीमारी से जूझ रहा था। इससे वह इतना आजिज हो गया कि उसने जीवन लीला समाप्त करने की ठान ली। इसके चलते शुक्रवार को उसने ब्लेड से हाथ की नस काट ली। अत्यधिक रक्तश्राव होने से उसकी मौत हो गई। जब उसकी मां पदमा देवी की नजर उस पर पड़ी तो कलेजा मुंह को आ गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

मौके पर पहुंचे कोतवाल हरेंद्र चौधरी व भोटिया पड़ाव चौकी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि मृतक दो भाईयों में बड़ा था। उसका भाई पूणे में कार्यरत है। पुलिस ने बताया कि मृतक की मां पदमा देवी उस के साथ रहती है मृतक का विवाह नहीं हुआ था उसका कहना है कि मृतक के भाई को सूचना दे दी गई है पुलिस ने बताया कि मृतक को शुगर की शिकायत थी।

संबंधित समाचार