T20 World Cup : वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम न्यूजीलैंड! आयरलैंड को 35 रनों से हराया
एडिलेड। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में न्यूजीलैंड टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। शुक्रवार को न्यूजीलैंड ने केन विलियमसन (61) के विस्फोटक अर्धशतक और लोकी फर्ग्यूसन (22/3) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत टी20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 मुकाबले …
एडिलेड। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में न्यूजीलैंड टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। शुक्रवार को न्यूजीलैंड ने केन विलियमसन (61) के विस्फोटक अर्धशतक और लोकी फर्ग्यूसन (22/3) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत टी20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 मुकाबले में आयरलैंड को 35 रनों से मात दी। न्यूजीलैंड ने ग्रुप-1 मैच में आयरलैंड के सामने 186 रन का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में आयरलैंड 150 रन ही बना सकी।
New Zealand register a comfortable victory against Ireland at the Adelaide Oval ?#T20WorldCup | #IREvNZ | ? https://t.co/GxSSNsV9j5 pic.twitter.com/VgscLhbjYG
— ICC (@ICC) November 4, 2022
लंबे समय से खराब फॉर्म में चल रहे विलियमसन ने 35 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 61 रन बनाकर अपनी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। विलियमसन की पारी की मदद से न्यूजीलैंड 200 रन की ओर अग्रसर थी, लेकिन जोशुआ लिटिल ने 19वें ओवर में हैट्रिक लेकर उन्हें 185 रन पर रोक दिया। आयरलैंड के सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग और एंड्र्यू बालबर्नी ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई, हालांकि अन्य बल्लेबाज इस शुरुआत को भुना नहीं सके। स्टर्लिंग ने 27 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाकर 37 रन बनाये जबकि बालबर्नी ने 25 गेंदों पर 30 रन की पारी खेली।
A fantastic half-century ?
Kane Williamson was adjudged the @aramco POTM in #IREvNZ ?#T20WorldCup pic.twitter.com/pCerLO1EOj
— ICC (@ICC) November 4, 2022
स्पिन खेलने की असमर्थता एक बार फिर आयरलैंड के आड़े आई और ईश सोढ़ी-मिशेल सैंटनर की जोड़ी उनके लिये घातक साबित हुई। दोनों ने मध्य ओवरों में चार विकेट लेकर रनगति पर लगाम लगाई जिससे आयरलैंड उभर नहीं सकी। न्यूजीलैंड ने पांच मैचों में सात पॉइंट के साथ ग्रुप-1 के शीर्ष पर पहुंचकर सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को मजबूत कर लिया है। पांच-पांच पॉइंट वाली ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को एक-एक मुकाबला और खेलना है, हालांकि उनके लिये न्यूजीलैंड के रन रेट (+2.113) तक पहुंचना बहुत मुश्किल है।
New Zealand have struck thrice in quick succession to put the brakes on Ireland's scoring ☝️#T20WorldCup | #IREvNZ | ? https://t.co/GxSSNsVH8D pic.twitter.com/DvNqEXV2Ou
— ICC (@ICC) November 4, 2022
आयरलैंड ने ग्रुप-ए मैच में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी के लिये बुलाया। फिन ऐलेन ने अपनी टीम को विस्फोटक शुरुआत दिलाते हुए 18 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के के साथ 32 रन बनाये। उन्होंने डेवन कॉनवे के साथ पहले विकेट के लिये 52 रन की साझेदारी की, हालांकि कॉनवे 33 गेंदों पर 28 रन ही बना सके।
विलियमसन ने इस विस्फोटक शुरुआत को भुनाते हुए आक्रामक क्रिकेट खेला और टूर्नामेंट में अपना पहला अर्द्धशतक जड़ा। डेरिल मिशेल ने विलियमसन का साथ देते हुए 21 गेंदों पर दो चौकों के साथ 31 रन बनाए, जबकि दोनों के बीच 60 रन की साझेदारी हुई। जोशुआ लिटिल ने 19वें ओवर में विलियमसन, जेम्स नीशम और मिशेल सैंटनर को आउट करके अपनी हैट्रिक पूरी की, जिसकी बदौलत आयरलैंड ने न्यूजीलैंड को 185 रन पर रोक दिया। इसके अलावा गैरेथ डेलानी ने दो जबकि मार्क एडेयर ने एक विकेट लिया। आपको बता दें कि हालांकि, अब भी इस ग्रुप-1 के दो मैच बाकी है, जिसके बाद ही दो सेमीफाइनलिस्ट टीमें पक्के तौर पर तय हो पाएंगी।
ये भी पढ़ें : T20 World Cup : आयरलैंड के जोशुआ लिटिल ने ली हैट्रिक, कीवी प्लेयर्स को बनाया शिकार…देखें VIDEO
