मिल एरिया कोतवाली के चौकी इंचार्ज सहित सभी उपनिरीक्षक लाइन हाजिर, एसपी की कार्यवाई से मचा हड़कंप
रायबरेली। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने अपराध नियंत्रण में नाकाम और गोपनीय शिकायतों के बाद मिल एरिया कोतवाली के चौकी इंचार्ज समेत सभी उपनिरीक्षकों को लाइन हाजिर कर दिया है। इसी के साथ एक निरीक्षक सहित डेढ़ दर्जन से अधिक दरोगाओं के तबादले कर नई तैनाती दी है। एक साथ हुई कार्यवाई से विभाग में हड़कंप …
रायबरेली। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने अपराध नियंत्रण में नाकाम और गोपनीय शिकायतों के बाद मिल एरिया कोतवाली के चौकी इंचार्ज समेत सभी उपनिरीक्षकों को लाइन हाजिर कर दिया है। इसी के साथ एक निरीक्षक सहित डेढ़ दर्जन से अधिक दरोगाओं के तबादले कर नई तैनाती दी है। एक साथ हुई कार्यवाई से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
बीते दिनों मिल एरिया कोतवाली क्षेत्र में हुई कई अपराधिक घटनाओं में उपनिरीक्षकों की शिथिल कार्यशैली और जनशिकायतों के निस्तारण में लापरवाही के मामले में कड़ी कार्रवाई की है।एसपी ने अपराध शाखा के प्रभारी रहे श्याम कुमार को मिल एरिया थाना पर अतिरिक्त निरीक्षक बनाया है।
वहीं उपनिरीक्षक जिला कारागार मनोज कुमार यादव को डिघिया चौकी का प्रभारी बनाया गया है। वही उपनिरीक्षक प्रकाश पांडेय, ओमप्रकाश सिंह को पुलिस लाइन से मिल एरिया थाना भेजा है। जबकि लालगंज कोतवाली में रहे दीपक पटेल,गुरुबक्सगंज में रहे प्रिंस सोनकर,नसीराबाद में रहे हिमांशु मलिक,ऊंचाहार में रहे रामकृपाल सिंह व डीह में रहे दरोगा सौरव कुमार को मिल एरिया थाने पर तैनात किया है।
जबकि मिलएरिया थाने पर एसएसआई रहे मो.जिब्राइल,डिघिया चौकी इंचार्ज रहे मलिकराम साहनी दरोगा अवधेश कुमार यादव, अशोक कुमार, हरिश्चंद्र यादव व विवेक देशवाल प्रशिक्षणरत दरोगा मोहित कुमार व दीपांशी चौहान को एसपी ने देर रात लाइन हाजिर कर दिया है। थाने में हुई एक साथ इतनी बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें:-बरेली: शहर के आठ थाना प्रभारी समेत 19 बदले, दो लाइन हाजिर, देखें लिस्ट
