Paris Masters : कार्लोस अलकाराज-नोवाक जोकोविच जीते, Lorenzo Musetti ने कैस्पर रूड को हराया

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पेरिस। शीर्ष रैंकिंग वाले कार्लोस अलकाराज ने ग्रिगोर दिमित्रोव को हराकर पेरिस मास्टर्स टेनिस के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया, जबकि फेलिक्स आगर एलियास्मिे ने भी अंतिम आठ में जगह बना ली। अमेरिकी ओपन चैम्पियन अलकाराज का सामना अब होल्गर रूने से होगा। डेनमार्क के रूने ने आंद्रेइ रूबलेव को 6 . 4, 7 …

पेरिस। शीर्ष रैंकिंग वाले कार्लोस अलकाराज ने ग्रिगोर दिमित्रोव को हराकर पेरिस मास्टर्स टेनिस के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया, जबकि फेलिक्स आगर एलियास्मिे ने भी अंतिम आठ में जगह बना ली। अमेरिकी ओपन चैम्पियन अलकाराज का सामना अब होल्गर रूने से होगा। डेनमार्क के रूने ने आंद्रेइ रूबलेव को 6 . 4, 7 . 5 से मात दी।

पेरिस मास्टर्स क्वार्टर फाइनल में पहली बार दो ऐसे युवा खिलाड़ी आमने सामने होंगे जिनकी उम्र 20 वर्ष से कम है। आगर एलियास्मिे ने फ्रांस के अनुभवी जाइल्स सिमोन को 6 . 1, 6 . 3 से हराया।  लोरेंजो मुसेट्टी (Lorenzo Musetti) ने अमेरिकी ओपन उपविजेता कैस्पर रूड (Casper Ruud ) को 4 . 6, 6 . 4, 6 . 4 से शिकस्त दी। वहीं अमेरिका के फ्रांसिस टियाफो ने एलेक्स डि मिनाउर को 6 . 3, 7 . 6 से हराया। टियाफो इस साल 35 जीत दर्ज कर चुके हैं जो उनके कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

https://twitter.com/RolexPMasters/status/1588299973334306816

बीस वर्ष के मुसेत्ती का सामना अब 21 बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन नोवाक जोकोविच से होगा, जिन्होंने रूस के कारेन खाचानोव को 6 . 4, 6 . 1 से हराया। अमेरिका के टॉमी पॉल ने पाब्लो कारेनो बस्टा को 6 . 4, 6 . 4 से हराया और अब उनका सामना पांचवीं रैंकिंग वाले स्टेफानोस सिटसिपास से होगा । सिटसिपास ने फ्रांस के क्वालीफायर कोरेंटिन माउटेट को 6 . 3, 7 . 6 से मात दी ।

ये भी पढे़ं : Asian Chess Championship : भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा-पीवी नंधिधा ने एशियाई महाद्वीपीय शतरंज के जीते खिताब

संबंधित समाचार