अमेरिका ने की इमरान खान पर हमले की निंदा, कहा- राजनीति में हिंसा का कोई स्थान नहीं
वाशिंगटन। अमेरिका ने गुरुवार को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर उनके विरोध मार्च के दौरान हुए हमले की निंदा की और कहा कि राजनीति में हिंसा का कोई स्थान नहीं है और अमेरिका एक लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण पाकिस्तान के लिए प्रतिबद्ध है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा, अमेरिका एक राजनीतिक रैली …
वाशिंगटन। अमेरिका ने गुरुवार को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर उनके विरोध मार्च के दौरान हुए हमले की निंदा की और कहा कि राजनीति में हिंसा का कोई स्थान नहीं है और अमेरिका एक लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण पाकिस्तान के लिए प्रतिबद्ध है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा, अमेरिका एक राजनीतिक रैली में पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान और अन्य पर हमले की कड़ी निंदा करता है। हम खान और अन्य सभी घायलों के शीघ्र और पूरी तरह से स्वस्थ होने की कामना करते हैं, और हम मारे गए व्यक्ति के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।
The U.S. strongly condemns the shooting of @ImranKhanPTI at a political rally. We wish him and all others injured a quick recovery, and we offer condolences to the family of the individual who was killed. All parties should remain peaceful. Violence has no place in politics.
— Secretary Antony Blinken (@SecBlinken) November 3, 2022
‘अमेरिका एक लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण पाकिस्तान के लिए प्रतिबद्ध’
ब्लिंकन ने एक बयान में कहा, हिंसा का राजनीति में कोई स्थान नहीं है, और हम सभी दलों से हिंसा, उत्पीड़न और डराने धमकाने से दूर रहने का आह्वान करते हैं। अमेरिका एक लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण पाकिस्तान के लिए प्रतिबद्ध है, और हम पाकिस्तानी लोगों के साथ खड़े हैं। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में विरोध मार्च के दौरान एक बंदूकधारी ने खान को ले जा रहे ट्रक पर गोली चला दी, जिससे खान के पैर में गोली लग गई । इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पूर्व प्रधानमंत्री जल्द चुनाव की मांग को लेकर इस्लामाबाद तक लंबे मार्च का नेतृत्व कर रहे थे।
व्हाइट हाउस ने भी हमले की निंदा की
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कारीन ज्यां पियरे ने राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ न्यू मैक्सिको की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति के विशेष विमान एयर फ़ोर्स वन में संवाददाताओं से कहा, ‘‘अमेरिका इमरान खान और उनके समर्थकों पर हमले की कड़ी निंदा करता है और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की उम्मीद करता है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, हिंसा का राजनीति में कोई स्थान नहीं है। हम सभी पक्षों से शांतिपूर्ण तरीके से रहने और हिंसा से दूर रहने का आह्वान करते हैं। सांसद ब्रैड शर्मन ने ट्वीट किया, “पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बारे में आज की भयानक खबर। राजनीतिक हिंसा, चाहे पाकिस्तान में हो या अमेरिका में, कभी भी स्वीकार्य नहीं है। मैं उनके ठीक होने और पाकिस्तान में शांतिपूर्ण राजनीतिक प्रक्रिया के लिए शुभकामनाएं भेजता हूं।
ये भी पढ़ें :
हमलावर का कबूलनामा… इमरान की जान लेने को चलाई थी गोली
Pakistan: PTI की रैली में गोलीबारी, इमरान खान हुए घायल… एक की मौत
Pakistan : हमले के बाद इमरान खान की पहली प्रतिक्रिया, बोले- ‘ऊपर वाले ने मुझे दूसरी जिंदगी दी’
